
<p style="text-align: justify;"><strong>Post Office Scheme :</strong> पोस्ट ऑफिस (Post Office) में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप सभी अमूमन तैयार हो जाते है, क्योकि ये सरकारी इन्वेस्ट है, और लोगो को इसमें पैसा लगना खूब पसंद होता है. लोगो को ये सिक्योरिटी मिल जाती है, कि उनका पैसा डूबेगा नहीं. आप भी चाहते है कि लम्बे समय में गारंटीड रिटर्न, तो पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम चल रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है स्कीम </strong><br />पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीम पर निवेशकों को कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इसमें पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund - PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme- SCSS) कुछ ऐसी स्कीम हैं जहां आप 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. वहीं कुछ पॉपुलर स्कीम किसान विकास पत्र (Popular Scheme Kisan Vikas Patra - KVP) में आपको सालाना 6.9 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज मिलता हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>Kisan Vikas Patra</strong><br />किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP) केवीपी स्कीम में मौजूदा ब्याज दर पर आपकी जमा राशि को 10 साल और 4 महीने (124 महीने) में दोगुना कर सकती है. अगर आप आज 1 लाख रुपये का केवीपी डिपॉजिट शुरू करते हैं तो यह अगले 124 महीनों में बढ़कर 2 लाख रुपये मिलेगा. केवीपी डिपॉजिट पर मौजूदा 6.9% की ब्याज दर कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन बातो का रखे ख्याल</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"> <p>आप KVP में न्यूनतम 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आप कितने भी केवीपी खाते खोल सकते हैं.</p> <p> </p> </li> <li style="text-align: justify;"> <p>KVP में समय-समय पर आपकी राशि मैच्योर हो जाती है. अगर आप पैसा जमा करते हैं, तो यह 124 महीनों के बाद मैच्योर होगी. साथ कुछ परिस्थितियों में आप समय से पहले निकासी कर सकते है.</p> <p> </p> </li> <li style="text-align: justify;"> <p>अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को केवीपी खाते को 1 व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर कर दिया जायेगा. अकाउंट होल्डर की मृत्यु पर जॉइंट होल्डर को राशि दे दी जाएगी.</p> </li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/YzOB9tZ Market Opening: लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 58850 के ऊपर खुला, निफ्टी 17525 पर ओपन</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><a href="
https://ift.tt/j78GxS0 पहली तिमाही का जीडीपी डेटा अगले हफ्ते, RBI का अनुमान-आर्थिक वृद्धि दर 16.2 फीसदी रहेगी</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qVRDCEz
comment 0 Comments
more_vert