MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Realme Narzo 50i Prime इन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी और कीमत 9000 रुपये से भी कम

technology news

<p style="text-align: justify;">Realme ने नार्जो 50आई प्राइम (Narzo 50i Prime) को अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है. अपने लेटेस्ट सी सीरीज स्मार्टफोन, सी30 से पर्दा उठाने के बाद रियलमी ने अपने नार्जो लाइन-अप (Narzo line-up) में एक नया हैंडसेट शामिल किया है. नार्जो 50आई प्राइम (Narzo 50i Prime) दिखने और स्पेसिफिकेशंस के मामले में रियलमी सी30 (Realme C30) जैसा दिखता है. डिवाइस में एक एलसीडी डिस्प्ले, सिंगल रियर और फ्रंट कैमरा के साथ 27 जून से दो कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. यहां जानें इस फोन में आपको कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हैंडसेट में पीछे की तरफ स्ट्राइप डिजाइन:</strong></p> <p style="text-align: justify;">रियलमी नार्जो 50आई प्राइम (Realme Narzo 50i Prime) में मोटे लोअर बेजल के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है. पीछे की तरफ इसमें वर्टिकल स्ट्राइप डिजाइन है और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर सिंगल कैमरा लगा है. फोन में 6.5 इंच की एचडी+ (720x1600 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और लगभग 270ppi पिक्सल डेनसिटी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8MP का रियर कैमरा भी मिलेगा:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">रियलमी नार्जो 50आई प्राइम (Realme Narzo 50i Prime) में एक अकेला 8MP कैमरा है. फ्रंट में इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का शूटर मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Unisoc T612 SoC का प्रोसेसर मिलेगा:</strong></p> <p style="text-align: justify;">Realme Narzo 50i Prime में एक Unisoc T612 SoC है, जिसे 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट Realme UI Android 11 (गो एडिशन) के टॉप पर बेक किया गया. यह 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिअलमी नार्जो 50आई प्राइम की कीमत (Realme Narzo 50i Prime Price)</strong></p> <p style="text-align: justify;">रियलमी नार्जो 50आई प्राइम (Realme Narzo 50i Prime) अपने बेस 3GB/32GB कॉन्फिगरेशन के लिए लगभग 7,800 रुपये से शुरू होता है. 4GB/64GB मॉडल की कीमत लगभग 8,600 रुपये है. फोन को 27 जून से अलीएक्सप्रेस (AliExpress) से खरीद सकते हैं.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/aquaguard-ro-on-amazon-best-ro-with-copper-technology-under-10000-ro-with-boil-water-technology-2153550">इस RO को खरीदने के बाद मल्टी विटामिन टैबलेट खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!</a></strong></p> </div> <div class="other_news"> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/xiaomi-11t-pro-5g-hyperphone-price-xiaomi-11t-pro-5g-features-xiaomi-11t-pro-5g-on-amazon-2153124">बेस्ट फोन डील! Xiaomi के 108 MP कैमरे वाले फोन पर हो रही है ऑफर्स की बरसात</a></strong></div> </div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AhwTrNf