<p style="text-align: justify;"><strong>Alia Shot Chaiyya Chaiyya Song For Shahrukh's Zero:</strong> आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और किरदारों से फैंस को हमेशा इंप्रेस किया है. डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्म के लिए आलिया को पहली पसंद बना रखा है. हालांकि, कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं जिनसे आलिया का नाम तो जुड़ा, लेकिन कुछ वजहों से एक्ट्रेस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं. ऐसी ही एक फिल्म थी शाहरुख खान की जिसके बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, शाहरुख खान की जिस फिल्म में आलिया भट्ट नजर आने वाली थीं, वह फिल्म थी साल 2018 में आई जीरो. डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख की अनोखी लव स्टोरी थी. फिल्म में <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/logznEa" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में आलिया भट्ट का भी एक जबरदस्त रोल ऐड होना था. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए एक बहुत खास गाना शूट किया था, लेकिन वह गाना फिल्म में जगह नहीं बना सका.</p> <p style="text-align: justify;">यह गाना था शाहरुख के करियर में सबसे आइकॉनिक माने गए गानों में से एक 'छैयां छैयां'. इसमें आलिया, शाहरुख के साथ डांस करती नजर आने वाली थीं. लेकिन ये गाना न फिल्म में लिया गया और न ही कहीं सामने आया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके रिलीज न होने की वजह गाने के सेट पर आग लगने की बताई गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख और आलिया में है खास बॉन्डिंग</strong><br />आलिया भले ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं, लेकिन शाहरुख खान के साथ उन्होंने फिल्म डियर जिंदगी में काम किया है. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था. वहीं इसी साल बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म डार्लिंग्स को आलिया ने शाहरुख के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. दोनों की बॉन्डिंग आपस में काफी अच्छी है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/dlqin8e Arjun: अर्जुन कपूर के इस देसी लुक की कायल हो गईं मलाइका, एक शब्द में एक्ट्रेस ने बयां की अपनी फीलिंग्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/KyIxtug शाहरुख खान की 'जवान' के लिए विजय सेतुपति ने वसूली इतनी मोटी रकम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t6RvEmr
comment 0 Comments
more_vert