MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

इस एक्टर के साथ ऑन स्क्रीन किस कर पछताईं थी माधुरी, खुदके लिए इस फैसले से निराश थीं एक्ट्रेस

bollywood news

<div dir="auto" style="text-align: justify;">एक बड़ा नाम और पहचान कमाने के लिए जिंदगी में कई फैसले लेने पड़ते हैं, ऐसे में कई फैसले सही साबित होते हैं तो कुछ फैसले ऐसे भी होते हैं जिन पर आगे चलकर लोगों को पछताना पड़ता है. ऐसा ही एक फैसला बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी लिया था. वह फैसला था विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को दयावान (Dayavan) में किस करने का. जी हां, माधुरी दीक्षित अपने सफल करियर में सिर्फ एक चीज को लेकर रिग्रेट फील करती आईं हैं और वह रिग्रेट है विनोद खन्ना को किया हुआ ऑन स्क्रीन किस (Madhuri-Vinod Kiss). माधुरी दीक्षित फिल्मी नगरी की धक-धक गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई दमदार रोल्स किए हैं, जिसके चलते उन्हें भुला पाना आसान नहीं. कमबैक के बाद भी माधुरी दीक्षित को दर्शकों का वो प्यार मिला&nbsp; जितना उन्हें पहले मिला करता था.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">माधुरी दीक्षित ने अपने इस सफल करियर में कई फैसले लेकिन 1988 में आई फिल्म दयावान में विनोद खन्ना के साथ किया गया लिप लॉक (Lip Lock) उन्हें रिग्रेट फील करवाता है. माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के किसिंग सीन के बाद उन्हें खूब कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा था. एक दफा अपने एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने इस सीन को लेकर एक बात कही थी, माधुरी ने कहा था कि- जब भी मैं पीछे देखती हूं, इस सीन के बारे में सोचती हूं तो, मुझे बस यही लगता है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था, मैं फिल्मी दुनिया से बिलॉन्ग नहीं करती थी, मुझे नहीं पता था कि अगर हमें किसिंग सीन नहीं करना होता है, तो हम मना कर सकते हैं.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/juk1s7P9Ndc" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">माधुरी ने आगे कहा - मैंने वह सीन कर लिया, बट जब मैंने वह फिल्म देखी, तो मुझे लगा कि यह मैंने क्यों किया... उस किस की फिल्म में कोइ जगह भी नहीं थी. उसी को देखने के बाद मैंने यह कसम खा ली कि मैं ऑनस्क्रीन कभी भी कोई किसिंग सीन नहीं करूंगी और ना ही मैंने उस सीन के बाद आज तक पर्दे पर कोई किसिंग सीन किया.&nbsp;&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="शादी के 32 साल बाद छलका भाग्यश्री का दर्द, परिवार के खिलाफ जाकर सात फेरे लेने की बात याद कर रो पड़ीं" href="https://ift.tt/gJaP5Li" target="">शादी के 32 साल बाद छलका भाग्यश्री का दर्द, परिवार के खिलाफ जाकर सात फेरे लेने की बात याद कर रो पड़ीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="जब सलमान खान ने फेंक दी थी इस डायरेक्टर के मुंह पर डायरी, इस बात से थे नाराज़" href="https://ift.tt/iSobDl6" target="">जब सलमान खान ने फेंक दी थी इस डायरेक्टर के मुंह पर डायरी, इस बात से थे नाराज़</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kXKH1Ut