
<p style="text-align: justify;"><strong>Step Inside Neha Dhupia And Angad Bedi Dream Home:</strong> हर किसी के लिए घर की अपनी-अपनी परिभाषा होती है. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) के लिए घर वो है, जहां दिल बसता है और वाकई उनका सपनों का घर आपका दिल जीत लेगा. यह कपल जितना प्‍यारा है, उतना ही प्‍यारा उनके घर का हर एक कोना है. तो चलिए जब इतनी तारीफ हो ही रही है तो क्‍यों ना नेहा और अंगद के घर का होम टूर ही करा दिया जाए. हो सकता है इसी बहाने आपको भी अपने घर को सजाने का और बेहतर बनाने का कुछ आइडिया ही हाथ लग जाए, क्‍योंकि दोनों के घर की हर एक दीवार की अपनी एक कहानी है. </p> <p style="text-align: justify;">नेहा और अंगद ने 2018 में शादी की थी और अब दो बच्‍चों के माता-पिता बन चुके हैं. दोनों साथ में एक खुशहाल पारिवारिक जिंदगी जी रहे हैं और एकदूसरे के सपोर्ट के बिना यह बिल्‍कुल भी मुमकिन नहीं था. दोनों ने हाल ही में 'एशियन पेंट्स व्हेयर द हार्ट इज' के एक एपिसोड में अपने ड्रीम होम का टूर कराया था. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/LIEdRk6" /></p> <p style="text-align: justify;">होम टूर कराने का नेहा और अंगद का अंदाज भी बहुत प्‍यारा था. दोनों ने कहा कि हर घर के पास कुछ कहानियां बताने को होनी चाहिए और अगर आपने इस घर को खटखटाया है तो यकीनन आपको हर एक दीवार एक कहानी कहती नजर आएगी. उनके मुताबिक, घर की साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता है. घर वो होता है, जहां आपका दिल बसता है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Y7wr3LK" /></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद नेहा और अंगद एक-एक करके अपने घर के हर कोने से मिलवाते हैं. फिर चाहे वो उनका लिविंग एरिया हो, किचन हो या फिर बच्‍चों की खूबसूरत नर्सरी. साथ ही दोनों अपनी प्‍यार भरी जिंदगी के किस्‍से भी सुनाते हैं, जैसे कि जिस दिन अंगद ने नेहा को चाय बनाकर पिलाई, उस दिन उन्‍हें पक्‍का यकीन हो गया कि वही उनकी जिंदगी के बेस्‍ट मैन हैं. </p> <p style="text-align: justify;">होम टूर के दौरान अंगद अपने हैप्‍पी प्‍लेस के बारे में भी बताते हैं, जहां वह सिर्फ और सिर्फ आराम फरमाते हैं. अंगद को किचन में काम करते भी देखा जा सकता है. उन्‍होंने घर में मेहमाननवाजी का भी पूरा ख्‍याल रखा है. इसके लिए अंगद ने एक छोटा सा बार एरिया भी बना रखा है. अपने पिता बिशन सिंह बेदी से इंस्‍पायर्ड होकर उन्‍होंने ऐसा किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/5LYqkte" /></p> <p style="text-align: justify;">नेहा (Neha Dhupia) और अंगद (Angad Bedi) का घर बहुत ही शानदार है. हर एक एरिया का डिजाइन काबिल-ए-तारीफ है. रंगों का ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया है. अंगद ने कहा कि हमारी जिंदगी कलरफुल है. उन्‍होंने बच्‍चों की नर्सरी भी दिखाई, जहां खिलौनों के साथ किताबों को देखकर आपको बहुत अच्‍छा लगेगा. बच्‍चों की वजह से उनका घर बहुत बिखरा-बिखरा भी रहता है, मगर नेहा ने कहा कि उनकी यह खूबसूरत दुनिया है और उन्‍हें इससे प्‍यार है. ये रहा नेहा और अंगद के होम टूर का वीडियो. निश्चित रूप से आपको यह पसंद आएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/6bQto82u8WU" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="महिला बनकर अभिनेता Nawazuddin Siddiqui को समझ आया बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दर्द!" href="
https://ift.tt/k1J2oOh" target="">महिला बनकर अभिनेता Nawazuddin Siddiqui को समझ आया बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दर्द!</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Photos: सुष्मिता सेन ने छोटी बेटी अलीशा का मनाया बर्थडे, प्‍यारा पोस्‍ट शेयर कर जीत लिया दिल" href="
https://ift.tt/dPLzNvr" target="">Photos: सुष्मिता सेन ने छोटी बेटी अलीशा का मनाया बर्थडे, प्‍यारा पोस्‍ट शेयर कर जीत लिया दिल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t6RvEmr
comment 0 Comments
more_vert