
<p style="text-align: justify;"><strong>Rohit Shetty Mother Trivia:</strong> रोहित शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं जो कि अपनी फिल्मों में कॉमेडी (Comedy) के साथ शानदार एक्शन (Action) का भी तड़का लगाने के लिये पहचाने जाते हैं. रोहित शेट्टी ने बतौर एक्शन डायरेक्टर (Action Director) ही अपने करियर को शुरू किया था. रोहित को एक्शन विरासत में मिला है. रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी (MB Shetty) अपने जमाने के मशहूर एक्शन निर्देशक थे. इसके साथ उनकी मां भी एक्शन करने में माहिर थीं. आइए जानते हैं रोहित शेट्टी की मां के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शेट्टी की मां</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहित शेट्टी की मां का नाम रत्ना शेट्टी है. रत्ना शेट्टी ने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए हैं. इसके साथ रत्ना शेट्टी अपने पति और मशहूर एक्शन डायरेक्टर एमबी शेट्टी की सहायक भी थीं. इसके साथ वो फिल्मों में बॉडी डबल भी बहुत आसानी से कर लिया करती थीं. लेकिन पति एमबी शेट्टी की मौत के बाद उन्हें परेशानी होने लगी. परिवार के पालन पोषण के लिये वो फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करने लगीं.</p> <p style="text-align: justify;">हेमा मालिनी की बनी थीं बॉडी डबल हिंदी सिनेमा के इतिहास में कालजयी फिल्म माने जाने वाली शोले में रत्ना शेट्टी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बॉडी डबल बन चुकी हैं. हेमा मालिनी के साथ वो कई और मशहूर फिल्म अभिनेत्रियों की बॉडी डबल बन चुकी हैं. रोहित शेट्टी को ये एक्शन इसी विरासत में मिला है. मां के स्टंट करने में माहिर होने के बारे में खुद रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के एक एपिसोड में जानकारी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">रोहित शेट्टी ((Rohit Shetty) को ये एक्शन का ज्ञान अपने माता-पिता (Parents) से ही मिला है. रोहित ने फिल्म फूल और कांटे (Phool Aur Kaante) से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आज रोहित शेट्टी की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज फिल्म निर्देशकों में की जाती है. उनकी बनाई फिल्मों को दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gauri Khan On SRK: एक्ट्रेसेस से Shah Rukh Khan की नजदीकियों को लेकर किया था सवाल, गुस्से में गौरी खान ने यूं दिया जवाब" href="
https://ift.tt/sduA9fT" target="_blank" rel="noopener">Gauri Khan On SRK: एक्ट्रेसेस से Shah Rukh Khan की नजदीकियों को लेकर किया था सवाल, गुस्से में गौरी खान ने यूं दिया जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'नदी में कूद के नहीं आ सकते'- आयुष्मान खुराना को देखते ही नाव पर बैठे फैंस हुए आउट ऑफ कंट्रोल" href="
https://ift.tt/SRoMxC6" target="_blank" rel="noopener">'नदी में कूद के नहीं आ सकते'- आयुष्मान खुराना को देखते ही नाव पर बैठे फैंस हुए आउट ऑफ कंट्रोल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t6RvEmr
comment 0 Comments
more_vert