<p style="text-align: justify;">सबसे ज्यादा बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम इस बार पूरी तरह फ्लॉप रही है. इस टीम ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवा दिए हैं. शुरुआती दो मुकाबलों में तो मुंबई की टीम ने जीत के काफी नजदीक होकर मैच हारे थे लेकिन तीसरे मैच में उसे एकतरफा हार मिली. इस मैच में पूरे वक्त KKR की टीम मुंबई पर हावी नजर आई. KKR ने 16 ओवर में ही मुंबई को पटखनी दे दी. <em><strong>मुंबई इंडियंस की इन हारों के पीछे बड़े कारण क्या रहे हैं और टीम कहां चूक रही है, उस पर एक एनालिसिस..</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन:</strong> हिटमैन रोहित शर्मा ने पहले मैच में तो 41 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद दोनों मैचों में वह फ्लॉप रहे. अब तक तीन मैचों में उनके बल्ले से महज 64 रन निकले हैं. वह टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. यही कारण है कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बल्लेबाजी में सिर्फ इशान और तिलक ने दिखाई निरंतरता:</strong> इशान किशन और तिलक वर्मा को छोड़ दे तो मुंबई इंडियंस के बाकी सभी बल्लेबाज रोहित की तरह ही फ्लॉप रहे हैं. अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड और डेनियल सेम्स बल्लेबाजी में जरा भी सहयोग नहीं दे पाए. तीसरे मैच में तो अनमोलप्रीत और टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन से बाहर भी रखा गया. हालांकि इनकी जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने सूर्यकुमार और डिवॉल्ड ब्रेविस ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन बाकी बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिलने के कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धीमा रन रेट:</strong> मुंबई इंडियंस के तीनों मैचों में देखा गया है कि बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जगह क्रीज पर जमने के प्रयास में होते हैं. मुंबई के खिलाड़ी नियमित अंतराल में बड़े-बड़े शॉट तो लगा रहे हैं लेकिन एकतरफा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी अब तक मुंबई के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं की है. टीम का रन रेट हर मैच में धीमा ही रहा है. जैसे तीसरे मुकाबले में ही पावरप्ले में महज एक विकेट खोने के बावजूद मुंबई इंडियंस आठवें ओवर तक केवल 45 रन बना पाई थी. यह हार के बड़े कारणों में से एक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुमराह रंग में नहीं:</strong> राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुमराह के आखिरी ओवर को छोड़ दें तो इस सीजन में अब तक बुमराह अपने रंग में नहीं लौटे हैं. मुंबई के पहले और तीसरे मैच में उन्हें एक भी विकेट हाथ नहीं लगा, इसके साथ ही उन्हें रन भी बहुत पड़े. वह केवल राजस्थान के खिलाफ मैच में 3 विकेट ले पाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चौथे और पांचवें गेंदबाज की कमी:</strong> मुंबई इंडियंस की लगातार हार के पीछे यह समस्या एक बड़ा कारण रही है. टीम की ओर से टायमल मिल्स और मुरुगन अश्विन तो बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं. बुमराह का प्रदर्शन औसत है लेकिन मुंबई के चौथे और पांचवें गेंदबाज खूब रन लूटा रहे हैं. डेनियल सेम्स और पोलार्ड की विपक्षी बल्लेबाज खूब धुनाई कर रहे हैं. बासिल थम्पी भी किसी-किसी ओवर में खूब रन दे देते हैं. यहां टीम को हार्दिक और क्रुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर्स की कमी महसूस हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें? " href="
https://ift.tt/WXbTIwa" target="">IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें? </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट " href="
https://ift.tt/jTCAr6O" target="">IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2TN4z8j
comment 0 Comments
more_vert