MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

iPad Mini के सबसे लेटेस्ट वर्जन पर आया है 20 हजार तक के डिस्काउंट का ऑफर!

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>iPad&nbsp;Mini On Amazon:</strong> iPad जितना लेटेस्ट होगा उतनी उसकी कीमत ज्यादा होगी. साथ ही उसमें ऑपरेट करने के लिये कितनी लेटेस्ट चिप है और किस जेनेरेशन का आईपैड है ये सब फैक्टर भी उसका प्राइस डिसाइड करते हैं. अगर आप भी iPad मिनी खरीदना चाहते हैं तो सबसे न्यू iPad Mini 2021 पर अच्छा ऑफर चल रहा है. इसमें आपको पर्पल, पिंक, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर में चार ऑप्शन मिल जायेंगे. जानिये इसका डील प्राइस और इसके फीचर्स</p> <p style="text-align: justify;"><a title="See Amazon Deals and Offers here" href="https://amzn.to/3urGDV0" target="_blank" rel="noopener">See Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/phyB175" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2021 Apple iPad Mini with A15 Bionic chip (Wi-Fi, 64GB) - Starlight (6th Generation)</strong></p> <p style="text-align: justify;">8.3 इंच के इस आईपैड की कीमत है 46,900 लेकिन डील में इस पर HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इस टैबलेट पर 16,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है जिसमें आप कोई पुराना टैब या फोन देते हैं तो 16,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं. साथ ही इस टैबलेट को खरीदने के लिये No Cost EMI का ऑप्शन भी है जिसमें कई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से हर महीने इंस्टॉलमेंट में बिना ब्याज दिये आईपैड की कीमत पे कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On 2021 Apple iPad Mini with A15 Bionic chip (Wi-Fi, 64GB) - Starlight (6th Generation) " href="https://amzn.to/3qUVRAC" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On 2021 Apple iPad Mini with A15 Bionic chip (Wi-Fi, 64GB) - Starlight (6th Generation)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/Q3mw5yd" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>iPad Mini के स्पेसिफिकेशन:</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आईपैड मिनी में आपको 64GB&nbsp; और 256GB का ऑप्शन मिल जायेगा. आईपैड मिनी में Wi-Fi और सेल्युलर दोनों का ऑप्शन है. Wi-Fi आईपैड मिनी में कॉलिंग की सुविधा नहीं होती लेकिन सेल्युलर आईपैड से कॉल भी की जा सकती है.</li> <li>&nbsp;ये 6<sup>TH</sup> जेनेरेशन आईपैड है जिसका साइज 8.3 इंच है. True Tone और wide color के साथ इसका Retina display स्क्रीन है जिसकी वजह से इसकी स्क्रीन को लगातार देखने पर आंखो पर जोर नहीं पड़ता</li> <li>इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम IOS है. Wi-Fi से चलने वाला ये आईपैड लेटेस्ट A15 Bionic chip की वजह से काफी फास्ट चलता है</li> <li>प्राइवेसी और सेफ्टी के लिये Touch ID fingerprint sensor लगा है जिससे आप इसे लॉक अनलॉक कर सकते हैं. ये एप्पल पेंसिल के साथ ही कंपिटेबल है</li> <li>इस आईपैड में 12MP का मेन कैमरा और &nbsp;12MP का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा है जिससे आप फेसटाइम या वीडियो चैट कर सकते हैं</li> <li>बेहतरीन साउंड के लिये Landscape स्टीरियो स्पीकर इसमें दिये हैं और एक बार चार्ज होने के बाद ये 10 घंटे तक चल जाता है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H