Punjab Election 2022: एक ट्वीट से कई निशाने, CM Arvind Kejriwal ने कहा- सब मुझे गालियां दे रहे हैं, मेरा कसूर?
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Assembly Election 2022: </strong>पंजाब में कुछ ही दिनों में वोटिंग होनी है, ऐसे में आखिरी वक्त में चुनाव प्रचार जोरों पर है. एक दूसरे पर आरोप भी पंजाब में इस वक्त खूब लगाए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए सभी दलों के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. केजरीवाल ने कहा कि सभी नेता मिलकर मुझे गालियां दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह जी ने आज मुझे खूब गालियां दीं. चन्नी साहिब, सुखबीर बादल रोज मुझे गालियां देते हैं. ये एक-दूसरे को गाली नहीं देते, केवल मुझे गाली देते हैं. अरविंदर केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए पूछा कि मेरा कसूर क्या है. मैं पंजाब के लोगों के लिए रोजगार मुहैया कराना चाहता हूं. बिजली और पानी को ठीक करना चाहता हूं. स्कूल और अस्पताल ठीक करना चाहता हूं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">ये सब केवल मुझे गालियाँ दे रहे हैं। अमित शाह जी ने आज मुझे खूब गालियाँ दीं। चन्नी साहिब, सुखबीर बादल रोज़ मुझे गालियाँ देते हैं। ये एक दूसरे को गाली नहीं देते, केवल मुझे गाली देते हैं। मेरा क़सूर? मैं पंजाब के स्कूल अस्पताल, बिजली, पानी ठीक करना चाहता हूँ, रोज़गार देना चाहता हूँ</p> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1492782764969447424?ref_src=twsrc%5Etfw">February 13, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले केजरीवाल ने आज एक बड़ा दावा करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो पार्टी मिलकर चुनाव नहीं लड़ सकती है, ऐसी पार्टी पंजाब को कैसा भविष्य दे सकती है. आम आदमी पार्टी एक टीम एक एजेंडा तैयार कर रही है कि पंजाब का विकास कैसे हो सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि चमकौर साहब और भदौर दोनों ही सीटों से पंजाब कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी हार रहे हैं और बुरी तरह से हार रहे हैं. चमकौर साहब के लोग चरणजीत सिंह चन्नी साहब हार रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ZFb5VDh Election: CM चेहरे की रेस में पिछड़ने के बाद चुनाव प्रचार से गायब हैं Navjot Singh Sidhu, अब पत्नी ने कही ये बड़ी बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/A2cOQaB election 2022: </strong><strong>केजरीवाल ने कहा- स्थिर सरकार के लिए चाहिए इतनी सीटें.... </strong><strong>PM </strong><strong>मोदी की सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B
comment 0 Comments
more_vert