'मास्को और कीव के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है भारत', रूस के विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान
<p style="text-align: justify;">रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि भारत मास्को और कीव के बीच मध्यस्थता कर सकता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच शांति वार्ता युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई समाधान निकालने में विफल रही है. रूस और यूक्रेन के बीच भारत के मध्यस्थ बनने की संभावना पर उन्होंने कहा, "भारत एक महत्वपूर्ण देश है. अगर भारत उस भूमिका को निभाना चाहता है, जो समस्या का समाधान प्रदान करता है तो भारत अपनी स्थिति के साथ अंतरराष्ट्रीय समस्याओं के लिए एक न्यायसंगत और तर्कसंगत दृष्टिकोण के साथ ऐसी प्रक्रिया का समर्थन कर सकता है." </p> <p style="text-align: justify;">दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे लावरोव ने स्वतंत्र भारतीय विदेश नीति की भी सराहना की और भारत पर अमेरिकी दबाव, ऊर्जा की बढ़ती कीमतों और रूस पर प्रतिबंधों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि भारतीय विदेश नीति स्वतंत्रता और वास्तविक राष्ट्रीय वैध हितों पर ध्यान केंद्रित करती है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि यही नीति रूसी संघ में है और यह हमें अच्छे दोस्त और वफादार साझेदार बनाती है. रूसी विदेश मंत्री ने कहा, "मुझे कोई संदेह नहीं है, कोई दबाव हमारी साझेदारी को प्रभावित नहीं करेगा. वे (अमेरिका) दूसरों को मजबूर कर रहे हैं. उनकी नीति का पालन करने के लिए. यूक्रेन के घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यूक्रेन में विशेष अभियान को युद्ध कहने पर भी एतराज जताया.</p> <p style="text-align: justify;">लावरोव ने कहा, आपने इसे एक युद्ध कहा जो सच नहीं है. यह एक विशेष अभियान है, सैन्य बुनियादी ढांचे को इसमें निशाना बनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य है रूस के लिए कोई भी खतरा पेश करने की क्षमता के निर्माण से कीव शासन को महरूम करना. उन्होंने कहा, हम भारत को किसी भी सामान की आपूर्ति करने के लिए तैयार होंगे, जो वह हमसे खरीदना चाहता है. हम चर्चा के लिए तैयार हैं. रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि भारत के साथ संबंध कई दशकों में विकसित हुए हैं, यह जवाब देते हुए कि वे सुरक्षा चुनौतियों के मामले में भारत का समर्थन कैसे कर सकते हैं. लावरोव ने कहा बातचीत उन संबंधों की विशेषता है जो हमने कई दशकों तक भारत के साथ विकसित किए हैं. हमारे संबंध रणनीतिक साझेदारी पर टिके हुए हैं. हम सभी क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें -</strong> <strong><a title="Exclusive: गुजरात में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में कांग्रेस, प्रशांत किशोर की रणनीति और नरेश पटेल का चेहरा ?" href="https://ift.tt/nie54tB" target="">Exclusive: गुजरात में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में कांग्रेस, प्रशांत किशोर की रणनीति और नरेश पटेल का चेहरा ?</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें - </strong><strong><a title="मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल के कामकाज से खुश नहीं? CM ऑफिस ने जारी किया ये बयान" href="https://ift.tt/HobwK5W" target="">मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल के कामकाज से खुश नहीं? CM ऑफिस ने जारी किया ये बयान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert