MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

iPhone Unique Feature: आईफोन का यह म्यूजिक ट्रिक मिनटों में देगा आसपास बज रहे किसी भी गाने की पूरी जानकारी

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone Secret Feature :</strong> आईफोन अपने सेफ्टी और यूनिक फीचर्स की वजह से लोगों के बीच मशहूर है. इसके कई यूनिक फीचर्स तो इसके अधिकतर यूजर्स को पता ही नहीं होते. आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको सुनकर थोड़ी हैरानी होगी कि इस फोन में एक ऐसा फीचर है जिससे यह आपके आसपास चलने वाले गाने को पहचान कर उससे जुड़ी सारी जानकारी आपको दे देता है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है यह फीचर.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है ट्रिक</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको पहले एक ऐप डानलोड करना होगा. इस ऐप का नाम Shazam App है. इस ऐप को आप ऐप्पल के ऐफ स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद मान लीजिए कि आपके आसपास कोई ऐसा गाना बजा, जो आपको बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन आपको इसके बारे में कुछ पता नहीं है. आप इस गाने को भविष्य में अपने पास रखने के लिए डिटेल जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई जानकारी न हो पाने की वजह से आप सफल नहीं हो पाते. इसी समस्या को यह ऐप खत्म करता है. अगर आपको कोई बजता हुआ गाना अच्छा लग रहा है और आप जानना चाहते हैं कि वह क्या है तो फौरन इस ऐप को ओपन कर दें. अब यह ऐप खुद ही कुछ देर में आपको गाने से जुड़ी हर जानकारी दे देगा. जैसे गाना कौन सा है, किसने गाया है, किस फिल्म का है, कब रिलीज हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस ऐप को कैसे करें यूज</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस ऐप को चलाना बेहद आसान है. इसके बाद भी अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सबसे पहले तो अफने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं.</li> <li>इसके बाद आपको कंट्रोल सेंटर में जाना होगा.</li> <li>यहां पर म्यूजिक रेकग्निशन को ऐड करें, जो आपको सबसे नीचे दिखेगा.</li> <li>अब आपको कंट्रोल सेंटर में ऊपर से नीचे तक स्वाइप करना होगा.</li> <li>अब यहां दिख रहे Shazam App पर क्लिक कर दें.</li> <li>अब आप जब कभी ऐप खोलेंगे तो वह आसपास बज रहे गानों की पहचान कर सारी डिटेल आपको दे देगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Youtube in Metaverse: यूट्यूब मेटावर्स में देगी दस्तक, अब पहले से ज्यादा और आसान तरीके से कमा सकेंगे यहां पर पैसा" href="https://ift.tt/kIZHoaJ" target="">Youtube in Metaverse: यूट्यूब मेटावर्स में देगी दस्तक, अब पहले से ज्यादा और आसान तरीके से कमा सकेंगे यहां पर पैसा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Instagram: इंस्टाग्राम पर 'Muted' डायरेक्ट मैसेज कैसे भेजें, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस" href="https://ift.tt/9OnJN15" target="">Instagram: इंस्टाग्राम पर 'Muted' डायरेक्ट मैसेज कैसे भेजें, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B