MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

OYO Survey: वैलेंटाइन डे पर छुट्टियां बिताने के लिए ये जगह है इंडियंस की पसंद, विदेश में पेरिस सबका चहेता स्थल

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>OYO Survey on Tourist Place:</strong> दो साल से कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारतीय अब अपनी छुट्टियां बिताने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहते हैं. यही वजह है कि करीब एक-तिहाई लोगों ने इस साल &lsquo;वैलेंटाइन डे&rsquo; पर अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा के लिए पहले ही तैयारी कर ली है. होटल कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओयो के एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>OYO ने किया ग्लोबल सर्वे</strong><br />ओयो के वैश्विक वैलेंटाइन डे उपभोक्ता इंडेक्स &lsquo;लेट लव इन विद ट्रैवल-2022&rsquo; में करीब 62 फीसदी भारतीयों ने कहा कि इस बार वे अपने जीवनसाथी के साथ किसी नजदीकी गंतव्य पर छुट्टियां बिताने जाना चाहेंगे. सर्वे में कहा गया है कि पति-पत्नी के बीच यात्रा के दौरान जुड़ाव बढ़ता है. तीन में दो लोगों ने कहा कि वे आज यानी महमारी से पहले की तुलना में अपने साथी के सथ छुट्टी बिताना अधिक पसंद करेंगे. आज भारतीय अपनी छुट्टियों को ऐसे ही जाया नहीं जाने देना चाहते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्लोबल सर्वे में भारत-अमेरिका, ब्रिटेन भी शामिल</strong><br />यह सर्वे फरवरी के दौरान भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, इंडोनेशिया और जर्मनी में किया गया. इसमें करीब 2,000 लोगों के विचार लिए गए. सर्वे में कहा गया है कि वैलेंटाइटन डे पर छुट्टी बिताने के लिए भारतीय यात्रियों का पसंदीदा स्थान गोवा के बीच हैं. उसके बाद पहाड़ों यानी मनाली का नंबर आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सर्वे में लोगों की रही अल-ृअलग राय</strong><br />सर्वे में शामिल 38 फीसदी लोगों ने कहा कि वे एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने के लिए यात्रा पर जाने और अपने अनुभवों को साझा करना पसंद करते हैं. वहीं 26 फीसदी का कहना था कि वे कामकाज के बीच कुछ आराम के लिए अवकाश चाहते हैं. 25 फीसदी ने कहा कि वे किसी नए स्थान और संस्कृति को देखना चाहते हैं. वहीं 84 फीसदी लोगों ने कहा कि यात्रा से जीवनसाथी के साथ आपसी संबंध और मजबूत होते हैं. सर्वे में शामिल ज्यादातर भारतीयों के लिए &lsquo;प्रेम&rsquo; की दृष्टि से पसंदीदा गंतव्य पेरिस रहा. उसके बाद गोवा और कोलकाता का स्थान आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैलेंटाइन डे पर छुट्टियां बिताने के लिए ये है पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस</strong><br />जहां तक वैलेंटाइन डे पर छुट्टियां बिताने की बात है, तो 28 फीसदी भारतीयों ने पेरिस को और इतनी ही संख्या में लोगों ने मालदीव को अपना पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बताया. स्विट्जरलैंड तीसरे स्थान पर रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/VwzMf3y Policy: जानना चाहते हैं एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस तो करें ये काम, घर बैठे मिलेगा अपडेट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/f50iCOh India News: एयर इंडिया की फ्लाइट में हो दिक्कत तो नहीं कैंसिल होगी फ्लाइट, इस एयरलाइंस की सेवा भी ले पाएंगे</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B