<p style="text-align: justify;"><strong>Ruchi Soya FPO:</strong> बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के मालिकाना हक वाली कंपनी रुचि सोया (ruchi soya) होली के बाद फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लेकर आ रही है. खाने का तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया का एफपीओ (ruchi soya fpo news) 24 मार्च को ओपन होगा. आपको बता दें इस एफपीओ के जरिए कंपनी करीब 4300 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान बना रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>28 मार्च को होगा बंद</strong><br />रुचि सोया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड की एक समिति ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने बोली के लिए निर्गम को 24 मार्च 2022 को खोलने और 28 मार्च 2022 को बंद करने की मंजूरी भी दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां इस्तेमाल होगा पैसा?</strong><br />कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी ली थी. रुचि सोना ने जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. DRHP के मुताबिक, रुचि सोया कुछ बकाया कर्ज को चुकाने, अपनी कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए निर्गम से मिली आय का इस्तेमाल करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2019 में पतंजलि ने किया था अधिग्रहण</strong><br />आपको बता दें पतंजलि ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी के प्रवर्तकों के पास फिलहाल करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी को एफपीओ के इस दौर में कम से कम नौ फीसदी हिस्सेदारी बेचनी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या है सेबी के नियम?</strong><br />सेबी के नियमों के मुताबिक, कंपनी में कम से कम 25 फीसदी सार्वजनिक हिस्सेदारी होनी चाहिए. प्रवर्तकों के पास अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 75 फीसदी करने के लिए करीब तीन साल का समय है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="Sri Lanka: पेट्रोल 50 रुपये और डीजल 75 रुपये लीटर हुआ महंगा, यहां इंडियन ऑयल ने फ्यूल कीमतों में किया भारी इजाफा" href="
https://ift.tt/5s2aXIL" target="">Sri Lanka: पेट्रोल 50 रुपये और डीजल 75 रुपये लीटर हुआ महंगा, यहां इंडियन ऑयल ने फ्यूल कीमतों में किया भारी इजाफा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP में इस पेंशन योजना के तहत दिए जाते हैं 1000 रुपये, जानें कैसे और कौन ले सकते हैं स्कीम का फायदा" href="
https://ift.tt/uAzi12U" target="">UP में इस पेंशन योजना के तहत दिए जाते हैं 1000 रुपये, जानें कैसे और कौन ले सकते हैं स्कीम का फायदा</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Euq6vlb
comment 0 Comments
more_vert