
<p style="text-align: justify;"><strong>Mac Mohan Trivia:</strong> फिल्म इतिहास (Film History) में शोले (Sholay) एक क्लासिक फिल्म (Classic Film) मानी जाती है. इस फिल्म का हर किरदार लोगों के जहन में आज भी ताजा है. इस फिल्म ने अभिनेता मैक मोहन को बॉलीवुड (Bollywood) में नई पहचान दी थी. शोले के बाद वो सांभा (Sambha) के नाम से मशहूर हुए और आज भी लोग उन्हें सांभा के नाम से ही जानते हैं. हालांकी ये बात उनके बहुत कम फैंस ही जानते हैं कि मैक मोहन अपनी लाइफ में कुछ और ही बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर के रूप में पहचान दिलाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रिकेटर बनना चाहते थे मैक मोहन</strong></p> <p style="text-align: justify;">मैक मोहन का जन्म 24 अप्रैल 1938 को पाकिस्तान (अविभाजित भारत) के शहर कराची में हुआ था. उनका असली नाम मोहन मखीजानी था. ये बात शायद ही कोई जानता हो कि मैक मोहन एक्टर नहीं बल्की क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते थे. उन्होंने शुरुआत में उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से कुछ मैचों में भी भाग लिया था, लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. साल 1952 में जब मैक मोहन मुम्बई गए तो वहां उनका परिचय शौकत कैफी से हुआ. उन्होंने मैक मोहन को नाटकों में काम करने का चांस दे दिया. इसके बाद फिल्मी दुनिया में उनके करियर की शुरुआता हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेतन आनंद को किया असिस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैक मोहन (Mac Mohan) ने मशहूर फिल्म निर्देशक चेतन आनंद (Chetan Anand) को असिस्ट भी किया. इसके बाद साल 1964 में आई फिल्म हकीकत (Haqeeqat) से उनका बड़े पर्दे के लिये सफर शुरू हो गया. रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म शोले (Sholay) ने उन्हें उनके करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. इसके बाद मैक मोहन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज ये शानदार कलाकार हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिये हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Richa Chadha Ali Fazal Wedding: दिल्ली की चाट और मिठाई, राजस्थान की मेहंदी, जानें ऋचा चड्ढा की शादी में क्या-क्या होगा खास" href="
https://ift.tt/8AZPLVY" target="_blank" rel="noopener">Richa Chadha Ali Fazal Wedding: दिल्ली की चाट और मिठाई, राजस्थान की मेहंदी, जानें ऋचा चड्ढा की शादी में क्या-क्या होगा खास</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rani Chatterjee का गजबण अंदाज देख यश कुमार हुए घायल, रोमांटिक वीडियो देखा क्या ?" href="
https://ift.tt/cOie5Ed" target="_blank" rel="noopener">Rani Chatterjee का गजबण अंदाज देख यश कुमार हुए घायल, रोमांटिक वीडियो देखा क्या ?</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kBcZhI8
comment 0 Comments
more_vert