<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Great Indian Festival Sale : </strong> सबसे महंगा, सबसे क्लासिक और बेस्ट कैमरे वाला एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहते हैं वो Samsung Galaxy Z का फ्लिप एंड फोल्ड का ऑप्शन जरूर चेक करें. ये सबसे स्मार्ट टेक्नॉलोजी से लैस हैं जिनमें डबल स्क्रीन है. फ्लिप फोन को बंद करके 2 इंच से भी छोटा बना सकते हैं और फोल्ड फोन पूरा खुलने पर टैबलेट के साइज जितना यानी 7.6 इंच का हो जाता है. इन फोन में और भी कई अलग फीचर्स हैं. जानिये अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल इन फोन पर क्या ऑफर मिल रहा है</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/kbVt5rl Great Indian Festival Sale Deals And Offers</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/mlcxXDH" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Samsung Galaxy Z Flip4 5G (Bora Purple, 8GB RAM, 128GB Storage) Without Offers </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस फोन की कीमत है 1,06,900 रुपये लेकिन डील में 30% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 74,990 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 1,500 रुपये का कैशबैक और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इस फोन में पिंक गोल्ड, पर्पल और ग्रेफाइट कलर का ऑप्शन है.इस फोन में दो डिस्प्ले हैं .ये काफी छोटे साइज का फोन है जो फ्लिप होकर आसानी से पॉकेट या आपकी मुठ्ठी में फिट हो जाता है.</li> <li>इस फोन में मेन डिस्प्ले 6.7 इंच की है और इसमें Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है.फोन में दूसरी Super AMOLED कवर डिस्प्ले है जिसका साइज 1.9 इंच है. अगर फोन को फोल्ड करके छोटा किया हुआ है और कोई कॉल रिसीव करनी है, फोटो क्लिक करना है, कोई मैसेज रीड करना है या रिप्लाई करना है तो ये 1.9 इंच वाली स्क्रीन से हो सकता है.</li> <li>फोन में दो 5G का ऑप्शन है साथ ही इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का भी फीचर है. फोन के फ्रंट कवर और बैक कवर पर Corning Gorilla Glass Victus दिया है. फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर है, बेहतरीन ऑडियो के लिये Dolby Stereo Speakers दिये हैं. 10W Wireless चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें पावर शेयर भी है जिससें ये दूसरे डिवाइस से बैटरी पावर ले सकता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Samsung Galaxy Z Flip4 5G (Bora Purple, 8GB RAM, 128GB Storage) Without Offers " href="
https://ift.tt/njL40Ey" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Samsung Galaxy Z Flip4 5G (Bora Purple, 8GB RAM, 128GB Storage) Without Offers</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Ff7QLya" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Phantom Black, 12GB RAM, 256GB Storage) Without Offers </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सैमसंग ने दूसरा फोन लॉन्च किया है Galaxy Z Fold4 5G. इस फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत है 1,77,999 रुपये लेकिन डील में 22% का ऑफ मिलेगा जिसके बाद इसे 1,39,400 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर भी 1,500 रुपये का कैशबैक है.</li> <li>ये फोल्ड फोन है जिसमें एक स्क्रीन 6.2 इंच है और पूरा खोलने पर 7.6 इंच की स्क्रीन है. इसमें मल्टी व्यू का ऑप्शन है जिससे मेन स्क्रीन पर एक साथ कई विंडो ओपन कर सकते हैं.</li> <li>फोन में प्रो ग्रेड रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा है, 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का 3X ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो कैमरा है. इस फोन में खासतौर पर कम लाइट या रात में भी बहुत अच्छे फोटो आते हैं. इस फोन की खासियत हैंड्स फ्री सेल्फी है जिसमें फोन को फोल्ड करके रखने के बाद भी आप बिना हाथों का यूज किये टाइमर से सेल्फी ले सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Phantom Black, 12GB RAM, 256GB Storage) Without Offers " href="
https://ift.tt/1xFWIsu" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Samsung Galaxy Z Fold4 5G (Phantom Black, 12GB RAM, 256GB Storage) Without Offers </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kyYION0
comment 0 Comments
more_vert