MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Paytm Share Update: 35 फीसदी तक और आ सकती है Paytm के शेयर में गिरावट, ब्रोकरेज हाउस ने दिया नया टारगेट

Paytm Share Update: 35 फीसदी तक और आ सकती है Paytm के शेयर में गिरावट, ब्रोकरेज हाउस ने दिया नया टारगेट
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Paytm Share Update:</strong> पेटीएम के शेयर में 35 फीसदी की और भी गिरावट आ सकती है. पेटीएम का शेयर गिरकर 450 रुपये तक जा सकता है. Macquarie Securities India के सुरेश गणपति ने नया टारगेट दिया है. इससे पहले भी उन्होंने पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी की थी जो सही साबित हुई है. टारगेट प्राइस घटाने के चलते पेटीएम के शेयर में गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है पेटीएम का शेयर 4.35 फीसदी गिरावट का साथ 606 रुपये पर कारोबार कर रहा है. मं</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां तक गिरेगा पेटीएम</strong><br />स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम के शेयर में भारी बिकवाली जारी है. पेटीएम के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई है तब से इसके वैल्युएशन में 70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. आपको बता दें पेटीएम ने अपना आईपीओ 2150 रुपये प्रति शेयर के रेट पर जारी किया था. आईपीओ के प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर करीब 1550 रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्केट कैपिटाईजेशन में बड़ी सेंध</strong><br />पेटीएम जब आईपीओ लेकर आई थी तब उसका मार्केट कैपिटाईजेशन 1,39,000 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 38000 करोड़ रुपये के करीब आ चुका है. यानि आईपीओ लॉन्च होने के सेमय से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैपिटाईजेशन घट चुका है. आपको बता दें पेटीएम आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा 18,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरबीआई के कार्रवाई के बाद फिसला पेटीएम&nbsp;</strong><br />आरबीआई (RBI) ने आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेंमेंट्स बैंक ( Paytm Payments Bank) पर नए ग्राहकों &nbsp;( New Customer)को जोड़ने पर रोक लगा दी तब से लगातार पेटीएम के शेयर की पिटाई हुई है. आरबीआई ने आदेश दिया है &nbsp;पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड अब नए ग्राहकों को आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई से अनुमति मिलने पर ही अब नए ग्राहक जोड़ सकेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Maruti Gift: मारुति का एलान, सिर्फ 500 रुपये में देगी ये शानदार तोहफा जो रखेगा कार को सेफ" href="https://ift.tt/3iqZfQ1" target="">Maruti Gift: मारुति का एलान, सिर्फ 500 रुपये में देगी ये शानदार तोहफा जो रखेगा कार को सेफ</a></strong></p> <p><strong><a title="टैक्स सेविंग के लिए करना चाहते हैं निवेश तो SBI की डिपॉजिट स्कीम में करें Invest, मिलेंगे कई फायदे" href="https://ift.tt/v5onfXQ" target="">टैक्स सेविंग के लिए करना चाहते हैं निवेश तो SBI की डिपॉजिट स्कीम में करें Invest, मिलेंगे कई फायदे</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fzxPTqO

Related Post