<p style="text-align: justify;"><strong>Pujara Becomes 2nd Indian To Make Two Double Hundreds In County Cricket:</strong> भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने अपनी खोई हुई लय वापस कर ली है. पुजारा का बल्ला इंग्लैंड में आग उगल रहा है. काउंटी क्रिकेट में अब तक वह 130 से ज्यादा की औसत से 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए लय हासिल करने की कोशिश में इंग्लैंड गए चेतेश्वर पुजारा ने लगातार दूसरे मैच में ससेक्स के लिए दोहरा शतक लगाया. डरहम के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप के दूसरे डिवीजन के इस चार दिवसीय मैच में पुजारा शनिवार को 334 गेंद में 203 रन बनाकर आउट हुए. दिन की शुरूआत 107 रन से करने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी पारी में 24 चौके जड़े. उनके दोहरे शतक की मदद से ससेक्स ने 538 रन बनाकर पहली पारी में 315 रन की बढ़त हासिल कर ली. डरहम की पहली पारी 223 रन पर सिमटी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आग उगल रहा है पुजारा का बल्ला</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे पुजारा का पांच पारियों में यह तीसरा शतक है. उन्होंने इस दौरान ससेक्स के साथ अपने डेब्यू मैच में छह और नाबाद 201 रन बनाये थे जिससे टीम ने डर्बीशर के खिलाफ फॉलोऑन मिलने के बाद मैच ड्रॉ कराया था. उन्होंने इसके बाद वॉस्टरशर के खिलाफ 109 और 12 रन की पारियां खेली थीं. इस मैच में हालांकि उनकी टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अजहर के रिकॉर्ड की बराबरी की</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही पुजारा ने 28 साल पुराने मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, पुजारा अब इंग्लैंड काउंटी में दो दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले अजहर ने 1991 में 212 और 1994 में 205 रनों की पारी खेली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/ipl/after-three-years-alex-hales-will-return-to-england-team-was-banned-for-consuming-banned-drugs-2114282"><strong>एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/vwj25tI vs LSG: केएल राहुल ने जीता टॉस, लखनऊ से आवेश खान बाहर; ऐसी है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fn4NQ1g
comment 0 Comments
more_vert