MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: इस सीजन गेंदबाजों का रहा है जलवा, आंकड़े खुद दे रहे हैं गवाही

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022:</strong> टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेला माना जाता आया है. टी20 में बल्लेबाजों को लेकर काफी ज्यादा दांव लगता हैं. हालांकि इस बार आईपीएल में इसका उल्टा देखने को मिल रहा है क्योंकि इस बार गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इसके अलावा ये गेंदबाज टीम को जीत दिला रहे हैं. इस बात का गवाही खुद आंकड़े दे रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गेंदबाजों ने दिखाया दमखम&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बार आईपीएल में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. अभी तक आईपीएल में 42 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 18 मैचों में या तो गेंदबाजों ने टीम को दिलाई है या बोलिंग ऑलराउंडर्स ने कुछ कमाल दिखाया है. आप को जानकर हैरान होगी कि &nbsp;42 में से 18 बार गेंदबाज को प्&zwj;लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. पिछले 5 सीजन में ये सबसे ज्यादा बार है, जब उन्हें प्लेयर ऑफ़ मैच का अवार्ड मिला है. जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे कुलदीप यादव ने चार बार इस अवार्ड को जीता है और टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कुलदीप यादव इस सीजन में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. अभी तक सीजन में कुल 519 विकेट गिरें हैं, जो पिछले सीजन से 26 विकेट ज्यादा हैं. पिछले 5 सीजन में दूसरी बार हुआ है, जब शुरूआती 42 मैचों में &nbsp;500 से अधिक विकेट गिरे हो.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर मैच में छोड़ रहे हैं छाप&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सीजन में 17 गेंदबाजों ने 4 या उससे ज्&zwj;यादा विकेट लिए हैं. जोकि पिछले 5 सीजन में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले पिछले सीजन 13 बार, 2020 में 8 बार, 2019 में 10 बार और 2018 में 9 बार गेंदबाजों ने 4 या उससे अधिक विकेट हासिल किये थे. इस बार चहल और उमरान मलिक ने 5 विकेट हॉल भी हासिल किया है.&nbsp;</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fn4NQ1g