<p style="text-align: justify;"><strong>Fastest ball in cricket history:</strong> पाकिस्तान ने विश्व क्रिकेट को कई मशहूर तेज गेंदबाज दिए. नब्बे के दशक में वकार यूनिस और वसीम अकरम की जोड़ी ने डॉमिनेट किया. वहीं, 2000 के दशक में शोएब अख्तर ने अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. इसके अलावा मोहम्मद समी, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने कई यादगार स्पेल डाले. फिलहाल, शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड दर्ज है. अख्तर ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल फेंकी थी. अख्तर की यह बॉल क्रिकेट इतिहास में आज तक की सबसे तेज बॉल मानी जाती है. लेकिन पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने अब एक बड़ा दावा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मैंने 2 दफा शोएब अख्तर से तेज फेंकी'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद समी का दावा है कि उन्होंने 2 दफा शोएब अख्तर से तेज फेंकी, लेकिन वह बॉल काउंट नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि एक मैच में मैंने 162 किमी प्रतिघंटा और 164 किमी प्रतिघंटा स्पीड की बॉल फेंकी, लेकिन मुझे पता चला कि बॉलिंग मशीन ठीक से काम नहीं कर रहा था. इस वजह से मेरी वह बॉल काउंट नहीं हो पाई. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि जिस गेंदबाज के नाम 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल डालने का रिकार्ड है, उसने बस एक बार ऐसा किया. लेकिन मैंने 2 दफा ऐसा किया. खराब मशीन की वजह से रिकार्ड नहीं किया जा सका.</p> <p style="text-align: justify;">मोहम्मद समी ने कहा कि जिस गेंदबाज ने 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल फेंका, उन्होंने महज 1-2 बार ऐसा किया. वो लगातार इस स्पीड पर बॉल नहीं डाल सकते थे. वैसे समी के नाम 156.4 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल डालने का रिकार्ड दर्ज है. उन्होंने यह बॉल साल 2003 में जिम्बावे के खिलाफ डाली थी. यह मैच शारजाह में खेला गया था. बताते चलें कि मोहम्मद समी ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट और 87 वनडे मैच खेला है. इसके अलावा 13 टी-20 मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. समी ने साल 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था. लेकिन अपने 15 साल के करियर में समी निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/BTWICHS 2022: डेल स्टेन बोले- 'सनराइजर्स हैदराबाद के इस युवा बल्लेबाज को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह'</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/vwj25tI vs LSG: केएल राहुल ने जीता टॉस, लखनऊ से आवेश खान बाहर; ऐसी है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fn4NQ1g
comment 0 Comments
more_vert