
<p style="text-align: justify;">दुनिया में कोरोना का कहर अभी भी बना हुआ है. हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रोन वेरिएंट की बीए.2 उप-लाइनेज अब अमेरिका में नए कोविड-19 संक्रमणों का लगभग 35 प्रतिशत है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह डेटा एक सप्ताह पहले के 22.3 प्रतिशत और दो सप्ताह पहले के 15.8 प्रतिशत से अधिक है.</p> <p style="text-align: justify;">सीडीसी के आंकड़ों के अनुसार, दो सप्ताह से भी कम समय में संक्रमण के दोगुने होने के साथ बीए.2 वेरिएंट देश में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. हालांकि मूल ओमिक्रोन वेरिएंट अभी भी देश में अधिकांश कोविड-19 संक्रमणों का कारण बना है, लेकिन 19 मार्च को समाप्त सप्ताह में इसका प्रसार घटकर 57.3 प्रतिशत हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फौसी ने कहा कि उन्हें बीए.2 के कारण मामलों में तेजी की उम्मीद है, लेकिन जरूरी नहीं कि अन्य वेरिएंट की तरह बड़े पैमाने पर उछाल आया हो. फौसी ने रविवार को एबीसी को बताया कि नया स्ट्रेन पहले <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/3WXOqxV" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> स्ट्रेन की तुलना में लगभग 50 से 60 प्रतिशत अधिक ट्रांसमिसिबल है, यह कहते हुए कि यह अमेरिका में प्रमुख स्ट्रेन के रूप में कार्य कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें -</p> <p style="text-align: justify;"><a title="साइकिल के साथ जुगाड़ लगाकर शख्स ने बनाया स्नो बोर्डिंग को रोमांचक, वायरल हो रहा वीडियो" href="
https://ift.tt/kY2Vn4M" target="_blank" rel="noopener">साइकिल के साथ जुगाड़ लगाकर शख्स ने बनाया स्नो बोर्डिंग को रोमांचक, वायरल हो रहा वीडियो</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="इस बिजनेसमैन के पास है देश का पहला लग्जरी हेलीकॉप्टर, कीमत 100 करोड़ रुपये" href="
https://ift.tt/FqWJUYE" target="_blank" rel="noopener">इस बिजनेसमैन के पास है देश का पहला लग्जरी हेलीकॉप्टर, कीमत 100 करोड़ रुपये</a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert