<p style="text-align: justify;"><strong>Hardik Pandya Ranji Trophy 2022 Baroda:</strong> हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर फोकस करने के लिये 10 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लेंगे. केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि विष्णु सोलंकी उपकप्तान होंगे. बड़ौदा क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट के पहले चरण के लिये 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें हार्दिक का नाम नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">हार्दिक कमर की चोट और फिर ‘रिहैबिलिटेशन’ के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप से भारतीय टीम से बाहर है. टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं करने के लिये उनकी काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने दिसंबर 2018 के बाद से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है.</p> <p style="text-align: justify;">उम्मीद है कि वह आईपीएल के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे. वह अहमदाबाद टीम के कप्तान हैं. पिछले सप्ताह पीटीआई को दिये इंटरव्यू में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि हार्दिक रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में नामिबिया के खिलाफ खेला था. वे इसके बाद चोटिल हो गए और लगातार टीम से बाहर रहे. लेकिन अब पूरी तरह से फिट होने के बाद उनकी जल्द ही मैदान पर वापसी होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बड़ौदा टीम :</strong> केदार देवधर, विष्णु सोलंकी, प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, कृणाल पांड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबा सफीखान पठान, अतीत शेठ, भार्गव भट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयेब सोपारिया, कार्तिक काकाडे, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/jT2DvqE vs WI: Yuzvendra Chahal वेस्टइंडीज के लिए बनाई थी यह खास रणनीति, इस प्लान से झटके 4 विकेट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert