<p style="text-align: justify;"><strong>On This Day Anil Kumble 10 wickets haul India vs Pakistan: </strong>भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। वे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका समेत कई बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन इस दौरान उनके लिए एक मैच बेहद खास रहा. कुंबले ने 23 साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट झटके थे. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्वीट किया है.</p> <p style="text-align: justify;">साल 1999. पाकिस्तान का भारत दौरा. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. इस सीरीज का दूसरा मैच 4 से 7 फरवरी तक दिल्ली में खेला गया. भारत ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 252 रन और दूसरी पारी में 339 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गई. जबकि दूसरी पारी में भी 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.</p> <p style="text-align: justify;">कुंबले ने पहली पारी में 4 विकेट झटके. उन्होंने मोहम्मद यूसुफ और इंजमाम-उल-हक जैसे खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में वे बेहद आक्रामक हो गए. उन्होंने इसमें पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों को आउट किया. कुंबले ने एजाज अहमद, मोहम्मद यूसुफ और सकलैन मुस्ताक को जीरो पर आउट किया. </p> <p style="text-align: justify;">अनिल कुंबले इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 26.3 ओवर फेंके और इस दौरान 74 रन देकर 10 विकेट झटके. कुंबले ने इस पारी में 9 मेडन ओवर भी निकाले. यह मैच भारतीय टीम 212 रनों से जीत गई थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">🗓️ <a href="
https://twitter.com/hashtag/OnThisDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OnThisDay</a> in 1999<a href="
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> spin legend <a href="
https://twitter.com/anilkumble1074?ref_src=twsrc%5Etfw">@anilkumble1074</a> set the stage on fire and became the first Indian to take all the 10 wickets in a Test innings. 🔥 👏<br /><br />Let's relive that sensational performance 🎥 🔽 <a href="
https://t.co/qZW7zvB2mf">
pic.twitter.com/qZW7zvB2mf</a></p> — BCCI (@BCCI) <a href="
https://twitter.com/BCCI/status/1490567600652558336?ref_src=twsrc%5Etfw">February 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/jT2DvqE vs WI: Yuzvendra Chahal वेस्टइंडीज के लिए बनाई थी यह खास रणनीति, इस प्लान से झटके 4 विकेट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert