<p style="text-align: justify;"><strong>Convert Your Phone into Walkie-Talkie : </strong>आपका स्मार्टफोन (SmartPhone) सिर्फ कॉलिंग के लिए ही नहीं है. आप इस फोन को कई तरह से यूज कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आप चाहें तो इसे वॉकी-टॉकी (Walkie Talkie) में भी बदल सकते हैं. यानी इसका इस्तेमाल वॉकी-टॉकी के रूप में कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आपको सिर्फ एक बटन प्रेस करना होगा. इसके बाद आप अपना वॉयस मैसेज (Voice Message) भेज सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने फोन को वॉकी-टॉकी बना सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐप करना होगा इंस्टॉल</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने फोन को वॉकी-टॉकी बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर (Play Store) में जाकर वॉकी-टॉकी ऐप डाउनलोड करें. प्ले स्टोर में ऐसे कई ऐप मौजूद हैं, लेकिन इन्हें इंस्टॉल करते वक्त इनके टोटल डाउनलोड, रेटिंग और कमेंट को जरूर पढ़ें. इसके बाद ही जो सबसे अच्छा ऐप हो उसे डाउनलोड करें. अब आप अपने सर्कल में मौजूद जिन लोगों से इसके तहत बात करना चाहते हैं, उनके फोन में भी इसे इंस्टॉल कराएं. इसके बाद आप वॉकी-टॉकी (Walkie Talkie) के रूप में फोन यूज कर सकेंगे और मैसेज एक-दूसरे तक पहुंचा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐप सही है या गलत, इस तरह करें पहचान</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब जब आपको फोन को वॉकी-टॉकी बनाने के लिए ऐप इंस्टॉल करना है तो यहां असली और नकली ऐप की पहचान करना जरूरी है. यहां हम बता रहे हैं नकली ऐप की कैसे करें पहचान.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग को जरूर चेक करें. अच्छी रेटिंग का मतलब है कि ऐप भी सही है. यानी यूजर्स को शिकायत नहीं है.</li> <li>इसके बाद ये देखें कि उसे कितने लोगों ने डाउनलोड किया है. अगर ऐप को ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तो वह ठीक है.</li> <li>आप ऐप पर किए गए लोगों के कमेंट यानी रिव्यू को भी ध्यान से पढ़ें. शुरू के रिव्यू को पढ़कर कोई भी निर्णय न लें, कयोंकि कुछ कमेंट पेड हो सकते हैं.</li> <li>इसके अलावा आप ऐप डिवेलपर्स यानी उसे बनाने वाली कंपनी का नाम डिटेल में देखकर उसे अलग से गूगल पर सर्च करें, पता करें कि कंपनी कैसी है. उसका क्या रिकॉर्ड है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google Chrome: गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वालों को सरकार की चेतावनी, जानिए क्या और क्यों" href="
https://ift.tt/hgMr0R8" target="">Google Chrome: गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वालों को सरकार की चेतावनी, जानिए क्या और क्यों</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Computer Tips: लैपटॉप-कंप्यूटर में घुसा है वायरस तो न हों परेशान, इस तरह बिना Anti Virus Software निकालें उसे बाहर" href="
https://ift.tt/yM3onbx" target="">Computer Tips: लैपटॉप-कंप्यूटर में घुसा है वायरस तो न हों परेशान, इस तरह बिना Anti Virus Software निकालें उसे बाहर</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert