यूपी चुनाव: लखीमपुर में EVM में किसी ने डाला फेविक्विक, काफी देर तक रुका रहा मतदान, FIR दर्ज
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग चल रही है. लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच लखीमपुर खीरी के सदर विधानसभा क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अज्ञात युवक ने ईवीएम में फेविक्विक डाल दिया. फेविक्विक डालने से बटने जाम हो गया और काफी देर तक मतदान बाधित रहा.</p> <p style="text-align: justify;">मतदान बाधित होने से काफी देर तक भारी संख्या में मतदाता लाइन में लगे रहे और ईवीएम का इंतजार करते रहे. जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. साथ ही लखीमपुर खीरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्मचारियों ने खराब खाना देने का लगाया आरोप</strong><br />वहीं उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार किया गया है. लखनऊ में कर्मचारियों ने खराब खाना देने का आरोप लगाया है. लखनऊ में बीकेटी के मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर गिने चुने वोटर्स ही पहुंचे हैं. यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था. अधिकारियों ने दावा किया था कि यहां सब मतदान करेंगे, लेकिन बूथ पर सुबह काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा. लखनऊ में मोहनलालगंज के रामपुर में सपा के पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा हो गया. इस दौरान पुलिस से भी नोकझोंक हुई.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें, यूपी के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा व फतेहपुर में मतदाता सुबह से ही मतदान करने से लिए लाइन में लगे हैं. चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में 16 सीटें सुरक्षित हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/eR3LbE7 Election 2022: मायावती ने अमित शाह को कहा 'थैंक यू', मुस्लिम वोटर्स को लेकर किया सबसे बड़ा दावा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/ed-questions-nawab-malik-on-dawood-ibrahim-link-sanjay-raut-supriya-sule-attacks-centre-2067716">संजय राउत बोले- एक-एक अफसर को करूंगा एक्सपोज, सुप्रिया सुले ने बताया महाराष्ट्र का अपमान, ईडी की नवाब मलिक से पूछताछ पर गरमाई सियासत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert