
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing:</strong> शेयर बाजार में आज पूरे दिन गिरावट के दायरे में कारोबार होता रहा और इसकी क्लोजिंग भी लाल निशान में ही हुई है. घरेलू शेयर बाजार सुबह जबरदस्त गिरावट के साथ खुले थे और सेंसेक्स तो 1466 अंक टूटकर खुला था. हालांकि दिन के कारोबार के समय सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से मामूली उबरे पर लाल दायरे से बाहर नहीं आ पाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसी रही आज बाजार की क्लोजिंग</strong><br />आज शेयर बाजार का कारोबार खत्म होते समय बीएसई का सेंसेक्स 861 अंक टूटकर 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 57,972 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 246.00 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,312.90 पर जाकर बंद हुआ है. </p> <p><strong>सेंसेक्स और निफ्टी का हाल</strong><br />आज सेंसेक्स के 50 में से 8 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और निफ्टी के 50 में से 12 शेयरों में तेजी रही जबकि 38 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.<br />बैंक निफ्टी 710 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 38276 पर कारोबार खत्म हुआ है. </p> <p> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/D4bgxXc
comment 0 Comments
more_vert