
<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus in China:</strong> दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संघर्ष अभी भी जारी है. चीन में भी कोरोना की वजह से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. कई शहरों में कोविड-19 (Covid-19) के मामले बढ़े हैं. कई जगहों पर कोरोना वायरस संक्रमण के कई और केस सामने आने के बाद सावधानी बरती जा रही है. इस बीच चीन में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार (China Electronics Market) कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;">चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन में अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप को रोकने के लिए दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार हुआकियांगबेई (Huaqiangbei) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार बंद</strong></p> <p style="text-align: justify;">चीन के हुआकियांगबेई इलेक्ट्रोनिक्स बाजार वाले इलाके में स्वास्थ्य अधिकारियों ने टेस्ट के दौरान कोरोना लक्षण वाले 9 मामलों की सूचना दी है. जानकारी के मुताबिक विशाल क्षेत्र की तीन प्रमुख इमारतें, जिनमें माइक्रोचिप्स, टेलीफोन के पुर्जे और अन्य घटक बेचने वाले हजारों स्टॉल शामिल हैं, ये सभी 2 सितंबर तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 24 मेट्रो स्टेशनों पर सेवा निलंबित कर दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चीन में कोरोना की मार</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को हुआकियांगबेई इलेक्ट्रोनिक मार्केट को बंद (Electronics Market Shut Down) किए जाने की पुष्टि की. वहां काम करने वाले तीन लोगों ने मीडिया को बताया कि बिल्डिंग मैनेजर ने उन्हें घर से काम करने के लिए कहा. फ़ुटियन और लुओहू (Luohu) के केंद्रीय जिलों में 24 स्टेशनों पर मेट्रो सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोविड जीरो पॉलिसी के बावजूद चीन का बुरा हाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">उधर, चीन (China) के कई और शहरों में कोरोना से हालात बिगड़े हुए हैं. चीन के हेनान प्रांत के डोंगफांग और वेंगमाई की स्थिति भी कोरोना से खराब है. कई दूसरे शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति भी है. बता दें कि चीन में महामारी को लेकर कोविड जीरो पॉलिसी (Covid Zero Policy) का पालन किया जाता है, जिसके तहत कोरोना (Corona) का एक भी केस सामने आने पर काफी सख्ती बरती जाती है. कोरोना की वजह से चीन का काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Defence News: भारत से खौफ खाएगा ड्रैगन, लद्दाख में स्पाइक मिसाइल तैनात, जानिए कितना खतरनाक है ये इजरायली हथियार" href="
https://ift.tt/Mvws769" target="">Defence News: भारत से खौफ खाएगा ड्रैगन, लद्दाख में स्पाइक मिसाइल तैनात, जानिए कितना खतरनाक है ये इजरायली हथियार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistan: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, टमाटर 500 रुपये किलो, प्याज समेत कई जरूरी चीजों के दाम आसमान पर" href="
https://ift.tt/flqA30n" target="">Pakistan: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, टमाटर 500 रुपये किलो, प्याज समेत कई जरूरी चीजों के दाम आसमान पर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/D4bgxXc
comment 0 Comments
more_vert