Ahmedabad Blast Case: कोर्ट के फैसले में क्या-क्या लिखा है? BJP ने क्या कहा? | Detailed Report
<p>गुजरात के अहमदाबाद में साल 2008 में सीरियल बम धमाके हुए थे. उन्हीं धमाकों में दोषी पाए गए 49 लोगों में से 38 को आज कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है जबकि 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. वहीं 28 आरोपियों को सबूत के आभाव में बरी कर दिया गया. दरअसल इस मामले में कुल 77 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस दिल दहला देने वाली घटना में 56 निर्दोष ने अपनी जान गवां दी थी. </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/iezmrs2
comment 0 Comments
more_vert