<p style="text-align: justify;"><strong>Mumtaz Birthday Gift From Her Husband:</strong> बॉलीवुड के ऑनस्क्रीन रिश्ते तो सब को भाते हैं, पर कुछ ऑफ स्क्रीन रियल लाइफ कपल्स भी हैं जो बी-टाउन में अपने रिश्ते के लिए जाने जाते हैं. इनका रिश्ता एक मिसाल की तरह है. ऐसे बॉलीवुड जोड़े की जब बात हो तो 60 से 70 के दशक की दिग्गज अदाकारा मुमताज और उनके बिजनेसमैन पति मयूर माधवानी का नाम जहन में जरूर आता है. शादी के कई सालों बाद भी दोनों के बीच वही प्यार है और यह आज भी रिलेशनशिप गोल्स देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज (Actress Mumtaz 75th Birthday) ने हाल ही में अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. मुमताज अपने जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं, जिनपर कई अभिनेताओं का दिल आया. हालांकि मुमताज ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर एक शख्स को अपना हमसफर बनाया. एक्ट्रेस के पति और बिजनेसमैन मयूर माधवानी (Mayur Madhvani) अपनी पत्नी से शादी के कई साल बाद आज भी बेहद मोहब्बत करते हैं. इस खबर को पढ़ने के बाद आपको खुद इस बात पर यकीन हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयूर माधवानी ने अपनी पत्नी के लिए युगांडा में ग्रैंड लंच का आयोजन किया, जिसमें उनकी दोनों बेटियां भी शामिल हुई. एक इंटरव्यू में मुमताज ने अपने बर्थडे गिफ्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि मयूर ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट (Mumtaz Birthday Gift) में ज्वेलरी और मर्सिडीज कार (Mercedes Car) गिफ्ट की है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पति की तारीफ भी की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुमताज का फिल्मी करियर</strong><br />मुमताज के फिल्मी करियर की बात करें तो मुमताज (Mumtaz Filmy Career) अपने समय की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उन्होंने अपने करियर में 'दो रास्ते,' 'बंधन,' 'आदमी और इंसान,' 'सच्चा झूठा,' 'खिलौना,' 'तेरे मेरे सपने, 'अपना देश,' 'लोफर,' 'चोर मचाए शोर' और 'नागिन' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 27 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और 1974 में युगांडा के बिजनेसमैन से शादी रचा ली थी. मुमताज और मयूर की दो बेटियां तान्या माधवानी और नताशा माधवानी हैं. नताशा की शादी बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से हुई है. </p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/RhWALIO 3 का ट्रिपल डोज देने के लिए तैयार रोहित शेट्टी और अजय देवगन, इस दिन शुरू होगी शूटिंग, दोगुना होगा एक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/M8PACWL Prem Ki Katha: 'भूल भुलैया 2' के बाद अब इस फिल्म में बनेगी कार्तिक आर्यन संग कियारा आडवाणी की जोड़ी, देखें रोमांटिक पोस्टर</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/T1dj9WL
comment 0 Comments
more_vert