<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Samantha Does Not Like Hrithik Roshan:</strong> साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपना 12 साल का फिल्मी सफर पूरा किया. सामंथा ने तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के बाद हिंदी वेब सीरीज फैमिली मैन-2 (Familyman-2) से हिंदी सफर की शुरूआत की. हाल ही में सामंथा मशहूर टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) का भी हिस्सा बनीं. लेकिन आपको याद दिला दें कि इतना लंबा फिल्मी करियर तय करने वाली सामंथा को रितिक रोशन (Hrithik Roshan) नहीं पसंद हैं. </span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">अपने फिल्मी करियर के शुरूआती दौर में साक्षी टीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में अपनी हंसी को रोकते हुए सामंथा ने कहा था,'ये सुनकर लोग मुझे मार डालेंगे लेकिन मुझे रितिक रोशन का लुक बहुत नहीं पसंद.' सामंथा की ये बात रितिक रोशन के फैंस को पसंद नहीं आई और जैसा की सामंथा ने कहा था बिल्कुल वैसा ही हुआ. कुछ लोगों ने सामंथा को उनके लुक्स कारण काफी ट्रोल किया. गौरतलब है 12 साल बाद Reddit ने इस वीडियो को शेयर किया.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">सामंथा के बयान को सही ठहराते हुए एक फैन ने कहा,"जब सामंथा ने ये बयान दिया था तो वो काफी छोटी थी और रितिक को लेकर उनके विचारों पर कहा कि कुछ लोगों को रितिक की तरह ग्रीक गॉड (Greek God) नहीं बल्कि राम चरण और प्रभाष की तरह रफ भारतीय पुरूष पसंद होते हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">आपको बता दें कि सामंथा ने 2010 की फिल्म ये माया चेसावे से एक्टिंग करियर शुरू किया. पहली ही फिल्म से सामंथा को इंडस्ट्री में पहचान मिल गई और इन्होंने तमिल, तेलुगू भाषा की करीब 65 फिल्में कीं. सामंथा हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हैपबर्न से इंस्पायर थीं. सामंथा इन दिनों सफलता की बुलंदियां छू रही हैं. पुष्पा में उनके डांस नंबर को काफी पसंद किया गया. </span></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="हर पल शेरा का साया, बंदूकों से लैस गार्ड और बुलेटप्रूफ कार... सलमान खान को क्यों पड़ी गन लाइसेंस की जरूरत?" href="
https://ift.tt/Q1fUACy" target="">हर पल शेरा का साया, बंदूकों से लैस गार्ड और बुलेटप्रूफ कार... सलमान खान को क्यों पड़ी गन लाइसेंस की जरूरत?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ek Villain Returns Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर Ek Villain Returns पर भारी साउथ की Vikrant Rona, जानिए तीन दिन का कलेक्शन" href="
https://ift.tt/DFWYZw2" target="">Ek Villain Returns Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर Ek Villain Returns पर भारी साउथ की Vikrant Rona, जानिए तीन दिन का कलेक्शन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/T1dj9WL
comment 0 Comments
more_vert