MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Aamir Son Bollywood Debut: आमिर खान ने बेटे जुनैद के बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर किया ये बड़ा ही दिलचस्‍प खुलासा

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Aamir Son Junaid Auditioned For Laal Singh Chaddha:&nbsp;</strong>आमिर खान (Amir Khan) ने अपनी मच-अवेटेड फिल्&zwj;म &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; (Laal Singh Chaddha) को लेकर एक दिलचस्&zwj;प खुलासा किया है. अद्वैत चंदन ने इस फिल्&zwj;म का निर्देशन किया है और हॉलीवुड सुपरस्&zwj;टार टॉम हैंक्&zwj;स की सुपरहिट फिल्&zwj;म &lsquo;फॉरेस्&zwj;ट गम्&zwj;प&rsquo; का हिंदी रीमेक है. हाल ही में एक प्रमोशन के दौरान आमिर ने खुलासा किया कि उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) ने भी &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; के टाइटल रोल के लिए एक टेस्&zwj;ट वीडियो शॉट किया था और ऑडिशन दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">आमिर के बेटे जुनैद ने अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामाटिक आर्ट्स, लॉस एंजिलिस से पढ़ाई की है. आमिर ने अपने बेटे की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; के रोल के लिए बिल्&zwj;कुल परफेक्&zwj;ट थे. आमिर और जुनैद दोनों ने फिल्&zwj;म के लिए एक टेस्&zwj;ट वीडियो शॉट किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'लाल सिंह चड्ढा' के लिए बेटे ने दिया था ऑडिशन&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर ने कहा, &lsquo;&rsquo;जैसे ही मैंने टेस्&zwj;ट वीडियो देखा, मैं हैरान रह गया. मुझे लगा मेरा चांस गया. लाल की वो मासूमियत जिसे हम चाह रहे थे, ये वही था और मुझे वो पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मेरे पास अब वो मासूमियत नहीं रही और उसने इसे बहुत नेचुरल तरीके से किया.&rsquo;&rsquo;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आमिर ने आगे कहा, &lsquo;&rsquo;जुनैद सिंपली आउटस्&zwj;टैंडिंग था और मुझे महसूस हुआ कि उस पार्ट के लिए वह सही शख्&zwj;स है.&rsquo;&rsquo; आपको बता दें कि अपने बेटे जुनैद की एक्टिंग से आमिर इतने इंप्रेस हुए कि उन्&zwj;होंने उनके टेस्&zwj;ट क्लिप को 100 से अधिक लोगों को दिखा दिया. इसमें राजकुमार हिरानी, करण जौहर और आदित्&zwj;य चोपड़ा भी शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि स्क्रिप्&zwj;ट राइटर अतुल कुलकर्णी और प्रोड्यूसर हिरानी उत्&zwj;सुक थे कि आमिर (Aamir Khan) को ही &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; (Laal Singh Chaddha) करनी चाहिए और वहीं हुआ. यह फिल्&zwj;म 11 अगस्&zwj;त को रिलीज हो रही है और बॉक्&zwj;स ऑफिस पर इसका मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्&zwj;म &lsquo;रक्षाबंधन&rsquo; से होने वाला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Romantic Video Of Ankita Vicky: विक्&zwj;की जैन की बांहों में थिरकते हुए अंकिता लोखंडे ने मनाया अपने हस्&zwj;बेंड का बर्थडे" href="https://ift.tt/1gDRXc4" target="">Romantic Video Of Ankita Vicky: विक्&zwj;की जैन की बांहों में थिरकते हुए अंकिता लोखंडे ने मनाया अपने हस्&zwj;बेंड का बर्थडे</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Vikrant Rona Collection: कन्&zwj;नड़ स्&zwj;टार किच्&zwj;चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' ने अपने फर्स्&zwj;ट वीकेंड कलेक्&zwj;शन से चौंकाया" href="https://ift.tt/3nFHpkZ" target="">Vikrant Rona Collection: कन्&zwj;नड़ स्&zwj;टार किच्&zwj;चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' ने अपने फर्स्&zwj;ट वीकेंड कलेक्&zwj;शन से चौंकाया</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/T1dj9WL