
<p style="text-align: justify;"><strong>Varun Dhawan On Brahmastra: </strong>आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ब्रह्मास्त्र को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. अब, वरुण धवन ने आलिया और रणबीर अभिनीत फिल्म की समीक्षा की और इसे 'बड़े पर्दे पर देखने योग्य' कहा.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को बताया: “मैंने ब्रह्मास्त्र को पहले दिन रिलीज़ होने पर देखा. मुझे लगता है कि यह एक बड़ी स्क्रीन वाली फिल्म है. मैंने इसे देखने में बहुत अच्छा समय बिताया - सिर्फ दर्शकों और आपके द्वारा महसूस की जाने वाली ऊर्जा के साथ. बस ऐसा करना अच्छा था." इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्होंने सिनेमाघरों में 'लाल सिंह चड्ढा', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'भूल भुलैया 2' और 'सूर्यवंशी' जैसी कुछ फिल्में देखी हैं. वरुण ने यह भी कहा कि सिनेमा हॉल में फिल्म के अनुभव का चुपचाप आनंद लेने के लिए वह मास्क पहनते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वर्क फ्रंट</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, काम के मोर्चे पर, वरुण अगली बार दिनेश विजन की हॉरर फिल्म 'भेदिया' में अभिनय करेंगे, जिसमें कृति सेनन की सह-अभिनीत और अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है. यह 25 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है. दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में भेदिया तीसरी किस्त है. यह उनकी 2015 की फिल्म दिलवाले के बाद कृति और वरुण के दूसरे ऑन-स्क्रीन फिल्म है, इससे पहले शाहरुख खान और काजोल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद, बद्रीनाथ की दुल्हनिया अभिनेता नितेश तिवारी की एक्शन फिल्म 'बवाल' में जान्हवी कपूर के साथ अभिनय करेंगे, जो 7 अप्रैल 2023 को स्क्रीन पर आने वाली है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Adipurush Teaser: सैफ अली खान को ‘रावण’ लुक में देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से हो रही तुलना" href="
https://ift.tt/CPjtOdX" target="null">Adipurush Teaser: सैफ अली खान को ‘रावण’ लुक में देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से हो रही तुलना</a></strong></p> <p><strong><a title="Ranveer Singh Video: डांडिया नाइट में रणवीर सिंह ने लगाया एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का, वायरल हो रही वीडियो" href="
https://ift.tt/5cVF8pM" target="null">Ranveer Singh Video: डांडिया नाइट में रणवीर सिंह ने लगाया एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का, वायरल हो रही वीडियो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KGS6yFp
comment 0 Comments
more_vert