<p style="text-align: justify;"><strong>Michael Vaughan Tweet:</strong> T20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट में बारिश लगातार विलेन बन रही है. दरअसल, इस टूर्नामेंट के 3 मैच अब तक बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. शुक्रवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माइकल वॉन ने उठाया यह सवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">माइकल वॉन का कहना है कि बारिश के मौसम में छत वाले स्टेडियम पर मैच क्यों नहीं कराए जा सकते. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में डॉकलैंड्स स्टेडियम में छत की सुविधा है. यानि, अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो छत पूरे मैदान को ढक लेती है. इस मैदान बारिश होने पर भी पूरा मैच बिना रूकावट खेला जा सकता है. इस वजह से माइकल वॉन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में बारिश का मौसम है, मेलबर्न में छत वाला स्टेडियम है, इस वजह से इसका इस्तेमाल करना चाहिए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Rainy season in Australia .. Stadium in Melbourne with roof on .. !!!!! Wouldn’t it have been sensible to use it ??? <a href="
https://twitter.com/hashtag/JustSaying?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JustSaying</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ICCT20WorldCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ICCT20WorldCup2022</a></p> — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) <a href="
https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1585873692051279874?ref_src=twsrc%5Etfw">October 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Can I also ask why in Sri Lanka where they get huge thunder storms they cover all the ground & get play back on quickly … Why hasn’t the MCG been totally covered for the last 2 days ????? <a href="
https://twitter.com/hashtag/JustAsking?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JustAsking</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ICCT20WorldCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ICCT20WorldCup2022</a></p> — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) <a href="
https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1585898496477253632?ref_src=twsrc%5Etfw">October 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'श्रीलंका में जब तूफान आता है तो पूरे मैदान को ढ़क दिया जाता है'</strong></p> <p style="text-align: justify;">माइकल वॉन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि श्रीलंका में जब तूफान आता है तो पूरे मैदान को ढक दिया जाता है. मौसम साफ होने पर कवर हटाए जाते हैं और बारिश रुकते ही मैच शुरू हो जाता है, क्योंकि मैदान गीला नहीं होता. उन्होंने आगे लिखा कि जब मेलबर्न में बारिश हो रही थी, तो दो दिन से एमसीजी को ढका क्यों नहीं गया था. गौरतलब है कि डॉकलैंड्स स्टेडियम में बारिश के बावजूद मैच का आयोजन किया जा सकता है. इस वजह से माइकल वॉन ने यह डिमांड की है कि बारिश के मौसम में डॉकलैंड्स स्टेडियम में मैच कराया जाना चाहिए था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/b2JkMIY WC 2022: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर बाबर आज़म का बयान, कहा- अब हमारे लिए...</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/EvOG7Uk vs SA: दक्षिण अफ्रीका से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AiHfjtI
comment 0 Comments
more_vert