<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 06th June 2022:</strong> खराब ग्लोबल संकेतों के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर में मुनाफावसूली देखी गई जिसके चलते कारोबार खत्म होने परे बाजार लाल निशान में जाकर बंद हुआ है. आज बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 94 तो निफ्टी 15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार का हाल </strong><br />हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सत्र के खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 94 अंकों के गिरावट के साथ 55,675 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 16,569 अंकों पर क्लोज हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टर का हाल </strong><br />शेयर बाजार में आज केवल बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स, और ऑयल एंड गैस सेक्टरों में तेजी रही है. वहीं दूसरे सभी सेक्टर जिसमें आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, एनर्जी, मीडिया, शामिल है सभी गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर लाल निशान में तो 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों 9 हरे निशान में तो 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए .</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चढ़ने वाले शेयर</strong><br />शेयर बाजार में गिरावट के बाद कई शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए. जिसमें टाटा स्टील 0.99 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.78 फीसदी, महिंद्रा 0.77 फीसदी, आईटीसी 0.70 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.67 फीसदी, इंफोसिस 0.55 फीसदीस, आईसीआईसीआई बैंक 0.44 फीसदी, एनटीपीसी 0.06 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.05 फीसदीकी तेजी के साथ बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरने वाले शेयर</strong><br />गिरने वाले शेयर पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स 2य36 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.69 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.34 फीसदी, नेल्ले 1.01 फीसदी, लार्सन 0.79 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.68 फीसदी, सन फार्मा 0.63 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.59 फीसदी, एचयूएल 0.55 फीसदी, विप्रो 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mahendra Singh Dhoni News: महेंद्र सिंह धोनी ने किया स्टार्टअप ड्रोन कंपनी Garuda Aerospace में निवेश, होंगे कंपनी के ब्रांड अंबैसडर भी" href="
https://ift.tt/6GiOjtK" target="">Mahendra Singh Dhoni News: महेंद्र सिंह धोनी ने किया स्टार्टअप ड्रोन कंपनी Garuda Aerospace में निवेश, होंगे कंपनी के ब्रांड अंबैसडर भी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="SBI Alert: एसबीआई ने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए दिए अपने कस्टमर्स को ये टिप्स, जानिए कैसे बच सकते हैं आप जालसाजों से?" href="
https://ift.tt/bHGUdew" target="">SBI Alert: एसबीआई ने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए दिए अपने कस्टमर्स को ये टिप्स, जानिए कैसे बच सकते हैं आप जालसाजों से?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert