MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

501 नॉट आउट: आज ही के दिन Brain Lara ने रचा था इतिहास, बनाया था यह रिकॉर्ड जो अभी तक नहीं टूटा

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Warwickshire County Cricket Club:</strong> दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन चार्ल्स लारा (Brain Lara) ने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. रिकॉर्ड बनाने के साथ ही उन्होंने कई महान क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड भी तोड़े. 6 जून का दिन लारा के लिए काफी खास है. आज ही के दिन 1994 में लारा ने एक ऐसा रिकॉर्ड (brian lara record) अपने नाम किया था जो मिसाल बन गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नाबाद जड़े थे 501 रन</strong><br />टेस्ट क्रिकेट या प्रथम श्रेणी क्रिकेट में व्यक्तिगत सबसे ज्यादा स्कोर की बात करें तो सबसे पहले ब्रायन लारा का नाम ही याद आता है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में 6 जून 1994 को 501 (Brain Lara 501) रनों की नाबाद पारी खेली थी. बर्मिंघम के मैदान पर ब्रायन लारा ने इंग्लिश काउंटी टीम वॉरविकशायर (Warwickshire County Cricket Club) के लिए 501 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रचा था. उन्होंने डरहम (Durham County Cricket Club) के खिलाफ यह ताबड़तोड़ पारी खेली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा था</strong><br />उन्होंने अपनी इस 501 रनों की नाबाद पारी की बदौलत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था. लारा से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ग्रीम हिक (405 रन नाबाद), आर्ची मैक्लारेन (424 रन), आफताब बलोच (428 रन), बिल पोंसफोर्ड (429 रन), बिल पोंसफोर्ड (437 रन), बीबी निंबालकर (443 रन नाबाद), सर डॉन ब्रेडमैन (452 रन नाबाद) और हनीफ मोहम्मद (499 रन) ने बनाए थे. डरहम और वॉरविकशायर के बीच यह काउंटी मुकाबला ड्रॉ रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/aZKFT7y रवि शास्त्री के बाद अब आकाश चोपड़ा ने अलापा साल में दो आईपीएल का राग, बताया पूरा प्लान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/t7z2QT8 vs ENG: मैदान पर देखने को मिली जो रूट की जादूगरी, हाथ लगाए बिना ही खड़ा किया बैट, Watch Video</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh