<p style="text-align: justify;"><strong>India vs South Africa:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. अफ्रीकी टीम (south africa) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई सीनियर भारतीय (india) खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में मेहमान टीम की नजर भारत को हराने पर होगी. वहीं केएल राहुल (kl rahul) अपनी कप्तानी में भारत को जिताना चाहेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे बनाया अपना नेट बॉलर</strong><br />भारत को हराने के लिए अफ्रीकी टीम काफी दांव पेंच लगा रही है. मेहमान टीम ने 14 साल के भारतीय क्रिकेटर रौनक वाघेला को अपने साथ जोड़ा है. रौनक ने दिल्ली क्रिकेट में कई स्तरों पर शानदार प्रदर्शन किया है. अफ्रीकी टीम ने वाघेला को बतौर नेट बॉलर अपने साथ जोड़ा है. टीम की कोशिश है कि भारतीय स्पिन अटैक का सामने करने से पहले उनके बल्लेबाज नेट पर अच्छी तरह स्पिन का अभ्यास कर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुलदीप को बताया था खतरा</strong><br />रौनक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. भारतीय टीम में कुलदीप यादव भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं. कुछ समय पहले ही अफ्रीकी कप्तान टेम्बा टेम्बा बावुमा ने कुलदीप को अपनी टीम के लिए खतरा बताया था, ऐसे में अब रौनक अफ्रीकी बल्लेबाजों को नेट्स पर बाएं हाथ की स्पिन का अभ्यास करा रहे हैं. अपनी इस उपलब्धि पर रौनक का कहना है कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों को बॉलिंग करने मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं इस अनुभव को हमेशा सहेज कर रखना चाहूंगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 सीरीज का शेड्यूल</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>पहला टी20:</strong> 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली</li> <li style="text-align: justify;"><strong>दूसरा टी20:</strong> 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक</li> <li style="text-align: justify;"><strong>तीसरा टी20:</strong> 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम</li> <li style="text-align: justify;"><strong>चौथा टी20:</strong> 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट</li> <li style="text-align: justify;"><strong>पांचवां टी20:</strong> 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:</strong> केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम:</strong> टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/aZKFT7y रवि शास्त्री के बाद अब आकाश चोपड़ा ने अलापा साल में दो आईपीएल का राग, बताया पूरा प्लान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/t7z2QT8 vs ENG: मैदान पर देखने को मिली जो रूट की जादूगरी, हाथ लगाए बिना ही खड़ा किया बैट, Watch Video</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert