<p><strong>Karwa Chauth 2022 :</strong> त्योहार चाहें कोई भी हो...आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी बढ़ चढ़कर हर त्योहार सेलेब्रिट करते हैं. चाहें ईद हो या दीवाली, होली हो या क्रिस्मस शायद ही ऐसा कोई त्योहार होगा जिसे सेलेब्स पूरे धूम धाम के साथ ना मनाते हों. तो ऐसे में भला करवा चौथ का त्योहार कैसे मिस हो सकता था.</p> <p>बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सेलेब्स तक में करवा चौथ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कई एक्ट्रेसेज़ ने अपने पतियों के लिए व्रत रखा है, हालांकि कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने फास्ट तो नहीं रखा, लेकिन इस खास दिन पर उन्होंने पति के लिए अपना प्यार ज़रूर ज़ाहिर किया है. हर साल की तरह इस साल भी एसी कई अभिनेत्रियां हैं जो पहली बार करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. जैसे आलिया भट्ट, मौनी रॉय. अब इस खास दिन पर हम आपको दिखाते हैं सेलेब्स किस तरह करव चौथ का त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/lhEF2vt
comment 0 Comments
more_vert