MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोविड का ग्राफ तेजी से नीचे आया, 31 जिले हुए कोरोना मुक्त

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>MP News.</strong> मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग अब अंतिम चरणों में चल रही है. मध्य प्रदेश के 31 जिले कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं. जबकि 21 जिलों में भी कोरोना के काफी कम मामले बचे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना ग्राफ नीचे गया</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 117 बची है. एमपी में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे चला गया है. यदि पूरे प्रदेश की बात की जाए तो अभी भी सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में मौजूद है. भोपाल में 27 सक्रिय मरीज मौजूद हैं, जबकि इंदौर में 20 और जबलपुर में 18 पॉजिटिव मरीज है. इसके अलावा शेष सभी जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 से कम है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 20 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. &nbsp;इनमें भोपाल में 6, दतिया में 2, इंदौर में 5, जबलपुर में 2, खंडवा में एक, सागर में दो, सीहोर में एक और सिंगरौली में एक नया पॉजिटिव मरीज सामने आया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Chhindwara: कमलनाथ के 12 महीने बाद कांग्रेस सरकार वाले बयान पर शिवराज के मंत्री का तंज, कहा-हो सकता है उनमें..." href="https://ift.tt/kIP2AWz" target="null">Chhindwara: कमलनाथ के 12 महीने बाद कांग्रेस सरकार वाले बयान पर शिवराज के मंत्री का तंज, कहा-हो सकता है उनमें...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जिलों में एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश के विदिशा, उमरिया, सतना, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, टीकमगढ़, रीवा, राजगढ़, पन्ना, निवाड़ी, नीमच, आगर मालवा, अनूपपुर, अशोक नगर, बड़वानी, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, झाबुआ, खरगोन, मंडला, मंदसौर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना से मौत का आंकड़ा भी रुका</strong></p> <p style="text-align: justify;">सबसे बड़ी राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना का सिर्फ ग्राफ ही कम नहीं हो रहा है, बल्कि पिछले कई दिनों से कोरोना के कारण मध्यप्रदेश में किसी की मौत नहीं हुई है. अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 10 हजार 771 लोग दम तोड़ चुके हैं. यह आंकड़ा पिछले कई दिनों से रुका हुआ है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 26 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP News: एमपी में एक अक्टूबर से 300 रेत की खदानें एक साथ होंगी शुरू, NGT ने तीन महीने के लिए लगाई थी रोक" href="https://ift.tt/Yxq6e2g" target="null">MP News: एमपी में एक अक्टूबर से 300 रेत की खदानें एक साथ होंगी शुरू, NGT ने तीन महीने के लिए लगाई थी रोक</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/ti4FpP8