MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IRCTC Tour Package: रेलवे आपको सस्‍ते में दे रहा है इन खास जगहों पर घूमने का शानदार मौका, नास्‍ता-खाना भी मिलेगा फ्री

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bharat Gaurav Tourist Train:</strong> अगर आप अपने परिवार के साथ दक्षिण भारत की सैर करने का प्लान बना रहे है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको शानदार मौका दे रहा है. इस खास पैकेज के तहत आपको नवंबर माह में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) में सफर कराया जाएगा. इस टूर पैकेज की पूरी जानकारी देखें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पैकेज&nbsp;</strong></p> <p dir="ltr" lang="en">Bored with monotonous routine? Take IRCTC'S Sri Jagannath Yatra tour package &amp; uncover divine places worth a visit. Book on <a href="https://ift.tt/pTMsu5z href="https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AzadiKiRail?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKiRail</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="&lt;blockquote class=">&mdash; IRCTC (@IRCTCofficial) </a><a href="https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1574298037341429760?ref_src=twsrc%5Etfw">September 26, 2022</a><a href="&lt;blockquote class="> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> " title="" target="null"&gt;</a></p> <p style="text-align: justify;"><br />आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को &lsquo;Sri Jagannath Yatra&rsquo; नाम दिया है. इस पैकेज में आपको वाराणसी, बैद्यनाथ धाम, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया घुमाया जाएगा. यह 7 रात और 8 दिन के पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. इस यात्रा के लिए किराया 28,560 रुपये प्रति व्यक्ति से रखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां से शुरू होगी यात्रा</strong><br />इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन (Delhi's Safdarjung Railway Station) से 8 नवंबर 2022 को होगी. आपको इस पैकेज में खाने-पीने की चिंता नहीं करनी है. इस पैकेज के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से आपको सफर आ आनंद मिलेगा. यात्री दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला और कानपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये जगह शामिल&nbsp;</strong><br />वाराणसी-काशी विश्वनाथ मंदिर, पुरी-जगन्नाथ मंदिर और भुवनेश्वर-लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, कोणार्क-सूर्य मंदिर, वैद्यनाथ-वैद्यनाथ धाम, गया-विष्णुपद मंदिर</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक नजर में देखें टूर पैकेज&nbsp;</strong><br />पैकेज का नाम- &nbsp;Sri Jagannath Yatra (NZBG09)<br />कितने दिन का होगा टूर &ndash; 7 रात और 8 दिन<br />प्रस्थान करने की तारीख &ndash; 8 नवंबर, 2022<br />मील प्लान &ndash; ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर<br />बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला और कानपुर स्टेशन</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टूर पैकेज खर्च&nbsp;</strong><br />पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 28,560 रुपये है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 32,845 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 25,705 रुपये चार्ज है. सुपीरियर क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 34,275 रुपये है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 39,420 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 30,850 रुपये चार्ज है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें बुकिंग</strong><br />जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग कर सकते है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="RBI Repo Rate Hike: कर्ज लेना हुआ महंगा, बढ़ जाएगी EMI,आरबीआई ने लगातार चौथी बार 0.50% बढ़ाया रेपो रेट" href="https://ift.tt/wI2Vm9l" target="null">RBI Repo Rate Hike: कर्ज लेना हुआ महंगा, बढ़ जाएगी EMI,आरबीआई ने लगातार चौथी बार 0.50% बढ़ाया रेपो रेट</a></strong></p> <p><strong><a title="Home Loan EMI Calculator: कर्ज महंगा कर आरबीआई ने दिया झटका, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी EMI!" href="https://ift.tt/BPTeSvC" target="null">Home Loan EMI Calculator: कर्ज महंगा कर आरबीआई ने दिया झटका, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी EMI!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ti4FpP8