Congress President Election: जिन मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे शशि थरूर, उन्हीं को बताया पार्टी का 'भीष्म पितामह', 10 Updates
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress President Election News:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और के. एन. त्रिपाठी आगे आये हैं, जिसके लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है. तीनों ही नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेता खड़गे स्पष्ट रूप से पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) में नामांकन दाखिल कर मल्लिकार्जुन खड़गे ने मजबूत दावेदारी पेश करते हुए आंतरिक चुनाव को अलग मोड़ दे दिया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी आज नामांकन दाखिल करते हुए साफ कर दिया कि वो पीछे हटने वाले नहीं हैं. </p> <p style="text-align: justify;">खड़गे (80) के प्रस्तावकों में आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण, मनीष तिवारी और भूपेंद्र हुड्डा जैसे नेता शामिल रहे, जो पार्टी में बदलाव की मांग उठाने वाले नेताओं के समूह जी-23 में शामिल हैं. थरूर स्वयं जी-23 में शामिल रहे हैं. उन्होंने नामांकन पत्रों के पांच सेट दाखिल किये, वहीं झारखंड के पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये.</p> <ol> <li style="text-align: justify;">मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘मैं हमेशा वंचितों के हक की लड़ाई लड़ता रहा हूं और मैं कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए और अधिक संघर्ष को तैयार हूं जिसके साथ मैं बचपन से जुड़ा हूं.’’ थरूर (66) ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी खड़गे को पार्टी का ‘भीष्म पितामह’ करार दिया. उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, ‘‘भारत की एकमात्र ऐसी पार्टी की सेवा करना सम्मान की बात है, जो अपने नेता का चुनाव खुली लोकतांत्रिक प्रक्रिया से करती है.’’</li> <li style="text-align: justify;">कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा और इसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. थरूर और खड़गे दोनों दक्षिण भारत से नाता रखते हैं, जबकि पार्टी के अधिकतर प्रतिनिधि जो चुनाव में मतदान करेंगे, वह हिंदी भाषी राज्यों से हैं. आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. </li> <li style="text-align: justify;">वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अचानक से एंट्री करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी में बड़े बदलाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहा हूं. उनकी उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में पार्टी नेता अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, ए के एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक शामिल रहे. कांग्रेस में बदलाव की वकालत करने वाले जी23 समूह के नेता आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी खड़गे के नामांकन के प्रस्तावकों में शामिल थे.</li> <li style="text-align: justify;">कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि वह ये चुनाव पार्टी में बड़े बदलाव के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने सभी डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) से इस चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने की भी अपील की. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खड़गे ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मेरा समर्थन करने वाले सभी राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं.’’</li> <li style="text-align: justify;">कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज (30 सितंबर) को नामांकन पत्र दाखिल किया. तिरुवनंतपुरम से सांसद ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को उनके कार्यालय में अपना नामांकन पत्र सौंपा. इससे पहले थरूर ढोल-नगाड़े की थाप के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) मुख्यालय पहुंचे. नामांकन दाखिल करने से पहले थरूर ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी. शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, ‘‘भारत एक पुराना, लेकिन एक युवा राष्ट्र है ... मैं मानवता की सेवा में भारत के मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के सभी राष्ट्रों से आगे होने का सपना देखता हूं.’’ </li> <li style="text-align: justify;">शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से नाम वापस लेने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "यदि उन्हें बाद में नाम वापस लेना होगा तो वह नामांकन ही क्यों भरते." कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद ये भी कहा कि उनके पास पार्टी को मजबूत करने का नजरिया है, जो ‘‘बदलाव’’ लाएगा. </li> <li style="text-align: justify;">कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुकाबले पर कहा, "वह कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं, उनका अनादर नहीं. मैं अपने विचारों का प्रतिनिधित्व करूंगा." कांग्रेस को बदलाव के लिए खड़े होना चाहिए, खड़गे को मिले समर्थन से उन्हें हैरानी नहीं है.</li> <li style="text-align: justify;">तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘‘ यह एक दोस्ताना मुकाबला है. हम कोई दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं. मैं उनका अनादर नहीं करता, लेकिन अपने विचार व्यक्त करूंगा.’’ थरूर ने खड़गे (80) को ‘‘निरंतरता बनाए रखने वाला उम्मीदवार’’ करार दिया. उनका इशारा इस बात की ओर था कि कर्नाटक के नेता खड़गे गांधी परिवार की पंसद हैं. थरूर ने कहा कि उन्हें यथास्थिति बनाए रखने को लेकर पार्टी की सोच पर कोई आश्चर्य नहीं है.</li> <li style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं तो खड़गे जी को वोट दें. अगर आप 21वीं सदी के नजरिए से बदलाव और विकास चाहते हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि मैं वह बदलाव ला पाऊंगा.’’ थरूर ने हिंदी भाषा के विस्तार पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास कांग्रेस के लिए एक दृष्टिकोण है और मैं इसे 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ साझा करूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा. मेरा नामांकन पत्र मुझे मिले व्यापक समर्थन को दर्शाता है. मेरे नामांकन पर एक दर्जन राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं.’’</li> <li style="text-align: justify;">वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि वह और उनके पार्टी सहयोगी आनंद शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे. तिवारी और शर्मा, खड़गे के समर्थन में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. तिवारी ने कहा, ‘‘मैं और आनंद शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी के समर्थन में आए हैं.’’ मनीष तिवारी ने कहा कि खड़गे पार्टी के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल हैं और दलित भी हैं. दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ही घोषणा की कि वह पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे और खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे. </li> </ol> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a title="ABP News Exclusive: थरूर बोले- जीतने के लिए लड़ रहा हूं, आलाकमान कल्चर की आई एक्पायरी डेट, 24 के चेहरे और गांधी परिवार पर भी बोले" href="https://ift.tt/pUWiEVN" target="null"><strong>ABP News Exclusive: थरूर बोले- जीतने के लिए लड़ रहा हूं, आलाकमान कल्चर की आई एक्पायरी डेट, 24 के चेहरे और गांधी परिवार पर भी बोले</strong></a></p> <p><a title="Kharge Vs Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने दाखिल किया नामांकन" href="https://ift.tt/3WX91Aj" target="null"><strong>Kharge Vs Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने दाखिल किया नामांकन</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ti4FpP8
comment 0 Comments
more_vert