MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में जैश के 2 आतंकी ढेर, अग्निवीर भर्ती रैली पर थी हमले की साजिश

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Baramulla Encounter:</strong> उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में स्थित पट्टन के येदिपोरा गांव में शुक्रवार (30 सितंबर) को मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी जिले में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment) पर हमले की योजना बना रहे थे. मुठभेड़ आज सुबह एक खुफिया जानकारी &nbsp;के आधार पर शुरू की गई थी, जो करीब 10 घंटे चली. बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस भट (Rayees Bhat) ने कहा कि मारे गए आतंकवादी जिले के 10 सेक्टर हैदरबेग मुख्यालय में चल रही सेना की भर्ती रैली पर हमला करने के मकसद से आए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस भट ने बताया कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर गांव में एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों के साथ संपर्क भी स्थापित किया गया था. मारे गए दोनों आतंकी को लेकर की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वे अग्निवीर भर्ती रैली पर हमला करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के थे और उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है.</p> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;"><a href="https://twitter.com/hashtag/BaramullaEncounterUpdate?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BaramullaEncounterUpdate</a>: 01 more <a href="https://twitter.com/hashtag/terrorist?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#terrorist</a> killed (Total 02). Both the local terrorists linked with proscribed <a href="https://twitter.com/hashtag/terror?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#terror</a> outfit JeM. <a href="https://twitter.com/hashtag/Search?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Search</a> operation in progress. Further details shall follow: ADGP Kashmir<a href="https://twitter.com/JmuKmrPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@JmuKmrPolice</a> <a href="https://ift.tt/EvKbaui> <p style="text-align: justify;">&mdash; Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) <a href="https://twitter.com/KashmirPolice/status/1575718919578726402?ref_src=twsrc%5Etfw">September 30, 2022</a></p> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">मुठभेड़ स्थल से एक AK-74U, AK-47 का एक नया संस्करण जिसे कि बरामद किया गया. साथ ही एक एके राइफल, 3 मैगजीन, पिस्टल के साथ मैगजीन और 2 गोलियां भी मिली है. यह पहला एनकाउंटर नहीं है. बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के ही दो आतंकी को मंगलवार(27 सितंबर) को कुलगाम के अहवाटू इलाके में सुरक्षाबलों ने ढेर किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़े़ं-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हथियार, नशा और आतंक के कनेक्शन का खुलासा, सेना अलर्ट" href="https://ift.tt/ShfFC6e" target="null">Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हथियार, नशा और आतंक के कनेक्शन का खुलासा, सेना अलर्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Target Killing: जम्मू-कश्मीर में नहीं रुक रहा टारगेट किलिंग, 5 साल में इतने बाहरी मजदूरों पर हुआ आतंकी हमला" href="https://ift.tt/gfl4wxQ" target="null">Target Killing: जम्मू-कश्मीर में नहीं रुक रहा टारगेट किलिंग, 5 साल में इतने बाहरी मजदूरों पर हुआ आतंकी हमला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ti4FpP8