MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Watch: लगातार चौके-छक्के पड़े तो बौखला गए राशिद खान, बीच मैदान में श्रीलंकाई बल्लेबाज से उलझे

sports news

<p><strong>Asia Cup 2022: </strong>एशिया कप (Asia Cup) में शनिवार को पहले सुपर-4 मुकाबले में अफगान टीम को श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाने के बावजूद अफगान टीम को 4 विकेट से मात मिली. मैच में जब श्रीलंकाई बल्लेबाज मजबूती के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे, तो अफगानी गेंदबाज अपना संयम भी खोते जा रहे थे. हताशा के साथ-साथ उनके चेहरे पर गुस्सा भी दिखाई देने लगा था. श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में यह हताशा फूट पड़ी थी और दिग्गज अफगान स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) से भिड़ पड़े थे.</p> <p>राशिद खान अफगानिस्तान की ओर से 17वां ओवर फेंकने आए थे. तब श्रीलंका को जीत के लिए 24 गेंद पर महज 31 रन की दरकार थी. यहां राशिद की पहली ही गेंद पर गुनाथिलाका रिवर्स स्वीप पर चौका जड़ दिया. इस बात से राशिद पहले तो खुद पर चिल्लाए और फिर बाद में गुनाथिलाका से उलझ गए. गुनाथिलाका भी राशिद को जवाब देने लगे. दोनों के बीच जब यह तकरार बढ़ने लगी तो भानुका राजपक्षा ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत किया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="in">SL vs AFG - Rashid Khan <a href="https://t.co/EbNMcojZo9">pic.twitter.com/EbNMcojZo9</a></p> &mdash; MohiCric (@MohitKu38157375) <a href="https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1566115109067698176?ref_src=twsrc%5Etfw">September 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>राशिद खान ने बाद में इस ओवर में गुनाथिलाका का विकेट भी चटका दिया. हालांकि इसके बावजूद अफगान टीम मैच नहीं जीत सकी. वैसे, इस मुकाबले में राशिद खान बेहद महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 39 रन खर्च कर केवल एक विकेट हासिल किया था. लंकाई बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी लेकिन तेजतर्रार पारियां खेलकर अफगान टीम से यह मैच छीन लिया था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a title="US Open 2022: हो गया सेरेना का फेयरवेल मैच! मुकाबले के बाद कुछ यूं इमोशनल हो गईं टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी" href="https://ift.tt/0VrZLdw" target="">US Open 2022: हो गया सेरेना का फेयरवेल मैच! मुकाबले के बाद कुछ यूं इमोशनल हो गईं टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी</a>&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="ZIM vs AUS 3rd ODI: जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया" href="https://ift.tt/d9o1Gtu" target="">ZIM vs AUS 3rd ODI: जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93