MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Ek Villain Returns Trailer: एकतरफा प्यार के इंतकाम की कहानी लेकर लौटे अर्जुन और जॉन! ये आशिक हैं या 'विलेन'?

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ek Villain Returns Trailer Out Now:</strong> बॉलीवुड की मोस्ट अवेडेट फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर इस फिल्म में एक तरफा प्यार के इंतकाम की कहानी को दिखाया गया है. साथ ही एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर (Ek Villain Returns Trailer) को देखने के बाद फैन्स इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जॉन और अर्जुन के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सस्पेंस से भरपूर है एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के इस ट्रेलर को देखने को बाद आप साफतौर पर यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर होने वाली है. एक्टर जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के इस बीच अपने-अपने प्यार को लेकर जद्दोजहद दिखाई गई है. एक्शन और हॉट सीन्स की भरमार वाले इस ट्रेलर से आपकी नजर एक पल के नहीं हट सकती है. ट्रेलर की शुरुआत में ही पहली एक विलेन के खलनायक रितेश देशमुख के इंट्रो के बाद दूसरे भाग एक विलेन रिटर्न्स का आगाज दिखाया गया है. 8 साल बाद आए एक विलेन के इस सेकेंड पार्ट में पहले के ही तरह गाने भी मस्त होने वाले हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://www.youtube.com/watch?v=swPhyd0g6K8[/yt]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस दिन रिलीज होगी एक विलेन रिटर्न्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns Trailer) के इस धमाकेदार ट्रेलर को देखने को हर कोई अब इस फिल्म रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. मालूम हो कि मल्टी स्टारर यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा एक विलेन रिटर्न्स का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है. बता दें कि 2014 में रिलीज हुई एक विलेन सुपरहिट साबित हुई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="R Madhavan Trolled: देश की गलत जनसंख्या बताने को लेकर ट्रोल हो रहे थे माधवन, एक्टर की ट्रोल्स की बोलती बंद!" href="https://ift.tt/nXmtTc1" target="">R Madhavan Trolled: देश की गलत जनसंख्या बताने को लेकर ट्रोल हो रहे थे माधवन, एक्टर की ट्रोल्स की बोलती बंद!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kiara Advani Vacation: 'जुग जुग जियो' की सफलता के बाद वेकेशन मनाने निकलीं कियारा आडवाणी, शेयर की तस्वीर" href="https://ift.tt/zpRFjN7" target="">Kiara Advani Vacation: 'जुग जुग जियो' की सफलता के बाद वेकेशन मनाने निकलीं कियारा आडवाणी, शेयर की तस्वीर</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JhgwZfz