Prashant Kishor on Congress: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का क्या होगा? प्रशांत किशोर ने किया ये दावा
<p style="text-align: justify;"><strong>Prashant Kishor on Congress: </strong>राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस ने तीन दिन का चिंतन शिविर आयोजित किया. जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया और अपने विचार साझा किए, साथ ही आने वाले चुनावों के लिए रणनीति भी तैयार की गई. अब इस चिंतन शिविर पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तंज कसा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, चिंतन शिविर कुछ भी सार्थक हासिल करने में विफल रहा है. इतना ही नहीं पीके ने ये तक कह दिया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की हार होने जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चिंतन शिविर को लेकर क्या बोले पीके?</strong><br />प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर लिखा कि उनसे बार-बार यही सवाल किया जा रहा था कि कांग्रेस के चिंतन शिविर पर उनकी क्या राय है. उन्होंने लिखा, मेरे खयाल से ये चिंतन शिविर कुछ भी सार्थक हासिल करने में विफल रहा है. ये सिर्फ यथास्थिति को लंबा खींचने और कांग्रेस नेतृत्व को समय देने के अलावा कुछ और नहीं है... कम से कम गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिलने वाली हार तक....</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/buAOcoZ
comment 0 Comments
more_vert