Air India Emergency Landing: उड़ान भरते ही बीच हवा में बंद हो गया प्लेन का इंजन, पायलट को करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
<p style="text-align: justify;"><strong>Plane Emergency Landing:</strong> टाटा ग्रुप द्वारा संचालित एयर इंडिया का A320neo विमान उड़ान भरने के साथ ही किसी तकनीकी खराबी के कारण 27 मिनट बाद ही मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आया. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी की प्लेन के उड़ान भरने के साथ ही किसी तकनीकी खराबी के कारण इसका एक इंजन हवा में ही बंद हो गया. इसके बाद पायलट ने प्लेन को वापस एयरपोर्ट पर उतार दिया.</p> <p style="text-align: justify;">एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बेंगलुरु को जाने वाले इस प्लेन के यात्रियों को गुरुवार को दूसरे जहाज में बैठाकर भेज दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है. एयर इंडिया के A320neo विमानों में CFM के लीप इंजन लगे होते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">A320neo विमान के पायलट ने सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान के पायलटों को प्लेन के एक इंजन को लेकर हाई एग्जॉस्ट टमपरेचर के बारे में चेतावनी मिली. सूत्रों के मुताबिक, इंजन बंद होने के बाद पायलट ने सुबह दस बजकर 10 मिनट पर प्लेन को वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतार दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Azam Khan Bail News: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, रिसीव करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव" href="https://ift.tt/ET9nkHw" target="">Azam Khan Bail News: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, रिसीव करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/buAOcoZ
comment 0 Comments
more_vert