
<p><strong>Ranbir Kapoor Alia Bhatt:</strong> रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. पहली बार ऑनस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ एक ही बिस्तर पर सोना उनके लिए क्यों एक बड़ा टास्क है. </p> <p><strong>रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को लेकर किया ये खुलासा:</strong></p> <p>बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में जब रणबीर कपूर से सवाल किया गया कि वो आलिया भट्ट को लेकर कोई एक ऐसी चीज बताएं जिसे वो बर्दाश्त करते हैं. इस पर एक्टर ने कहा कि जब आलिया सोती हैं तो वह तिरछी होती जाती हैं और फिर बिस्तर की जगह छोटी और छोटी हो जाती है. रणबीर के मुताबिक सोते समय आलिया का सिर कहीं और उनके पैर किसी और तरफ होते हैं. यानी रणबीर, आलिया भट्ट के साथ सोते समय बिस्तर पर काफी एडजेस्ट करते हैं. </p> <p><strong>आलिया को पसंद आती है पति रणबीर कपूर की चुप्पी</strong></p> <p>वहीं, आलिया भट्ट से भी इस इंटरव्यू के दौरान यही सवाल किया गया. एक्ट्रेस ने इस सवाल के जवाब में बताया कि रणबीर की एक बात जो उन्हें पसंद है वो है उनकी चुप्पी. उनके हिसाब के रणबीर एक अच्छे लिसनर हैं. हालांकि, उन्हें कई बार रणबीर कपूर की चुप्पी पसंद भी नहीं आती है.</p> <p>आपको बता दें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसमें शाहरुख खान भी एक विशेष कैमियो में नजर आए. दुनियाभर में ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="एडवांस बुकिंग में ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को ऐश्वर्या राय की फिल्म ने दिया बड़ा झटका" href="
https://ift.tt/c3d2QA0" target="null">एडवांस बुकिंग में ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को ऐश्वर्या राय की फिल्म ने दिया बड़ा झटका</a></strong></p> <p><strong><a title="चुप एक्ट्रेस Shreya Dhanwanthary ने याद किए अपने पुराने दिन, कहा- ‘रहने के लिए नहीं था घर, भूखी भी रही’" href="
https://ift.tt/edoE4KX" target="null">चुप एक्ट्रेस Shreya Dhanwanthary ने याद किए अपने पुराने दिन, कहा- ‘रहने के लिए नहीं था घर, भूखी भी रही’</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7yWtvX4
comment 0 Comments
more_vert