<p style="text-align: justify;"><strong>England vs New Zealand 1st Test:</strong> इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच लॉर्ड्स (Lord's) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया. जीते के हीरो रहे पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root), जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वह आखिरी तक क्रीज पर डटे रहे. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है. जो रूट (Joe Root) ने चौथी पारी में नाबाद शतक जड़ते हुए मुकाबले का पक्ष इंग्लैंड की तरफ झुका दिया. </p> <p style="text-align: justify;">मैच के दौरान का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी इस पर भरोसा नहीं कर पा रहा है. मुकाबले के दौरान काइल जेमीसन अपने कोटे का 23वां ओवर फेंकने आए थे उस समय रूट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे. लेकिन जो रूट ने अपना बल्ला हाथ में नहीं पकड़ा था. फिर भी उनका बैट सीधा खड़ा हुआ था. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I knew <a href="
https://twitter.com/root66?ref_src=twsrc%5Etfw">@root66</a> was talented but not as magic as this……. What is this sorcery? <a href="
https://twitter.com/SkyCricket?ref_src=twsrc%5Etfw">@SkyCricket</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ENGvNZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ENGvNZ</a> 🏏 <a href="
https://t.co/yXdhlb1VcF">
pic.twitter.com/yXdhlb1VcF</a></p> — Ben Joseph (@Ben_Howitt) <a href="
https://twitter.com/Ben_Howitt/status/1533397526975496192?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस बोले: रूट तो जादूगर हैं</strong><br />सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर अब फैंस हैरानी जाहिर कर रहे हैं. कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने तो रूट को जादूगर तक करार दिया. वहीं कुछ फैंस कह रहे है कि बल्ले का निचला भाग चौकोर और फ्लैट है, यही कारण है कि बैट बिना हाथ लगाए ही खड़ा हो गया है. रूट इस वीडियो के अलावा अपने रिकॉर्ड को लेकर भी चर्चा में हैं. वह टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये उपलब्धि एलिस्टर कुक ने हासिल की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/hvSO25u Rahane Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं रहाणे, जानिए कितनी है सालाना कमाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/joe-root-can-break-sachin-tendulkar-most-test-runs-record-former-australian-captain-mark-taylor-claims-2139833">सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकता है यह इंग्लिश बल्लेबाज, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का दावा</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert