<p><strong>Bobby Deol Tanya Love Story:</strong> बात आज एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की जो जल्द ही अपकमिंग वेबसीरीज आश्रम (Aashram) के तीसरे पार्ट में नज़र आने वाले हैं. यह वेबसीरीज 3 जून को रिलीज की जानी है. आपको बता दें कि इस वेबसीरीज को दर्शकों का ज़बरदस्त रेस्पोंस देखने को मिला है. हालांकि, पिछले दिनों वेबसीरीज आश्रम का नाम एक विवाद के चलते भी चर्चाओं में आ गया था. बहरहाल, आज हम आपको इस वेबसीरीज में लीड रोल में नज़र आने वाले एक्टर बॉबी देओल की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल की तान्या आहूजा से पहली मुलाकात एक रेस्तरां में हुई थी. <br /> <br />असल में एक्टर यहां अपने कुछ दोस्तों के साथ आए हुए थे. कहते हैं यहां पहली नज़र में तान्या को देखते ही बॉबी उनपर फ़िदा हो गए थे. हालांकि, तब एक्टर के पास तान्या का नंबर नहीं था लेकिन जैसे-तैसे करके बॉबी ने तान्या का नंबर जुगाड़ा और उनसे बात करनी चाही लेकिन कहते हैं तान्या ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया था.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/VMgaD8n" /></p> <p>काफी मशक्कत के बाद तान्या मानीं जिसके बाद जल्द ही मेल-मुलाकातों का सिलसिला प्यार में तब्दील हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रपोज़ करने के लिए एक्टर तान्या को उसी कैफे में ले गए थे जहां सबसे पहली बार उन्हें देखा था. तान्या ने भी झट से शादी के लिए हां कह दी थी. </p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/XaOdHCJ" width="730" height="540" /><br /> <br />आपको बता दें कि तान्या एक बिज़नेस वुमन हैं और उनका फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का 'द गुड अर्थ' नाम से बिजनेस है. बताते चलें कि तान्या एक बिज़नेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उन्हें लो प्रोफाइल रहना ही पसंद है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p><a title="Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : रोते बिलखते पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हज़ारों फैंस ने नम आंखों से किया विदा" href="
https://ift.tt/q4TRe0F" target="_blank" rel="nofollow noopener">Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : रोते बिलखते पिता ने किया </a><a title="सिद्धू मूसेवाला" href="
https://ift.tt/0onSBNz" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a><a title="Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : रोते बिलखते पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हज़ारों फैंस ने नम आंखों से किया विदा" href="
https://ift.tt/q4TRe0F" target="_blank" rel="nofollow noopener"> का अंतिम संस्कार, हज़ारों फैंस ने नम आंखों से किया विदा</a></p> <p><a title="Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पर पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, फिल्म के सेट से लेकर किरदारों की फीस पर खर्चे गए करोड़ों रुपये" href="
https://ift.tt/HJ2scLT" target="_blank" rel="nofollow noopener">Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पर पानी की तरह बहाए गए हैं पैसे, फिल्म के सेट से लेकर किरदारों की फीस पर खर्चे गए करोड़ों रुपये</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert