<p style="text-align: justify;"><strong>Multibagger Stock 2022:</strong> पेनी स्टॉक्स इस समय निवेशकों को बंपर फायदा दे रहे हैं. आने वाले दिनों में अगर आपका भी मल्टीबैगर स्टॉक (penny stocks) में पैसा लगाने का प्लान है तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 33 लाख में बदल दिया है. शेयर बाजार में सिर्फ एक साल के लिए पैसा लगाकर भी आप मोटी कमाई कर सकते हैं. इस स्टॉक का नाम Rajnish Wellness Share है, जिसके जरिए निवेशकों को बड़ा फायदा मिला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3200 फीसदी का दिया रिटर्न</strong><br />रजनीश वेलनेस लिमिटेड पेनी स्टॉक ने निवेशकों को बंपर फायदा दिया है. यह शेयर 5.56 रुपये के लेवल से बढ़कर 185 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी के स्टॉक ने निवेशकं को 3200 फीसदी का रिटर्न दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>20.45 रुपये से 185 के लेवल पर पहुंचा शेयर</strong><br />यह शेयर बीएसई पर अपने रिकॉर्ड लेवल 203 पर पहुंचने के बाद फिसला है. पिछले 1 महीने में इस शेयर में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, YTD समय की बात करें तो इस दौरान यह शेयर लगभग 800 फीसदी बढ़ा है. 20.45 रुपये के लेवल से 185 के लेवल पर पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 6 महीने की बात करें तो रजनीश वेलनेस के शेयर की कीमत लगभग 46 रुपये के लेवल से बढ़कर 185 के लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को 3200 फीसदी का रिटर्न दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 महीने में 1 लाख बन जाते 4 लाख</strong><br />Rajnish Wellness Share में अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 98,000 यानी कम हो जाता. वहीं, अगर YTD समय की बात करें तो इस दौरान यह पैसा 9 लाख में बदल जाता. इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उनका 1 लाख आज 4 लाख हो जाते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 लाख बन जाते 33 लाख</strong><br />इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 33 लाख हो जाता. निवेशकों को लगातार इस स्टॉक में बने रहने पर ही यह रिटर्न मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="PM Kisan: करोड़ों किसानों के लिए जरूरी खबर, 31 जुलाई से पहले किया ये काम तो सरकार देगी पूरे 2,000 रुपये, जल्दी करें!" href="
https://ift.tt/MBmcXfK" target="">PM Kisan: करोड़ों किसानों के लिए जरूरी खबर, 31 जुलाई से पहले किया ये काम तो सरकार देगी पूरे 2,000 रुपये, जल्दी करें!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने कर दिए ये बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जानें क्या है खास?" href="
https://www.abplive.com/business/sukanya-samriddhi-yojana-5-big-changes-ssy-interest-rate-government-scheme-2139668\" target="">Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने कर दिए ये बड़े बदलाव, आपकी बेटी का भी है खाता तो फटाफट जानें क्या है खास?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert