<p style="text-align: justify;"><strong>EPF</strong><strong> Money Withdrawal: </strong>हम कई बार ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं जहां हमें तुरंत पैसों (Money) की जरूरत होती है. यह स्वास्थ्य संबंधी या नौकरी छूटने जैसी कोई भी परेशानी हो सकती है. ऐसे में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए हम कर्ज (Loan) लेने के बारे में सोचते हैं. अगर आप नौकरीपेशा रहे हैं तो आपको अपने कुछ खर्चों को संभालने के लिए किसी से कर्ज लेने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. आप पीएफ फंड का इस्तेमाल कर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपके पीएफ (PF) खाते में हर महीने नियोक्ता और आपका हिस्सा जमा होता है. सरकार ने आपातकालीन (Emergency) स्थिति में इस फंड का एक हिस्सा खाताधारक को निकालने की अनुमति दी है. आप अपने खाते में जमा कुल राशि का 75 प्रतिशत या 3 महीने की बेसिक सैलरी और डीए का जोड़ निकाल सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) भी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन स्टेप्स को फॉलो कर निकाल सकते हैं जरूरत के हिसाब से पैसे</strong></p> <p style="text-align: justify;">– सबसे पहले
https://ift.tt/wHEpQS8 पर जाइए.</p> <p style="text-align: justify;">– लॉगइन के लिए अपना UAN और पासवर्ड डालें. लॉगिन के बाद ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको क्लेम सेलेक्ट करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;">– इसके बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी, जहां अपने बैंक खाते के आखिरी 4 अंक डालकर यस पर क्लिक करें.</p> <p style="text-align: justify;">– इसके बाद आपसे सर्टिफिकेट साइन करने को कहा जाएगा. साइन करने के बाद प्रोसिड टू ऑनलाइन क्लेम पर जाना होगा.</p> <p style="text-align: justify;">– ड्रॉप डाउन मेन्यू में कुछ विकल्प दिखेंगे. अब जितनी राशि आपको निकालनी है, उसे एंटर करें और चेक की स्कैन्ड कॉपी लगानी होगी.</p> <p style="text-align: justify;">– इसके बाद अपना पता डालें और गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे एंटर कर क्लेम पर क्लिक करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;">– आपके नियोक्ता की ओर से रिक्वेस्ट को मंजूरी मिलने के बाद आपके खाते में पैसा झट से आ जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>40</strong><strong> साल के निचले स्तर पर पहुंची पीएफ ब्याज दर</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ (EPF) जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (EPFO) ऑफिस के आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि यह करीब 40 साल में पीएफ की सबसे कम ब्याज दर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/zHaQ0FJ Oil: सस्ते हो गए खाने वाले तेल, फटाफट चेक करें क्या है 1 लीटर का भाव?</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/erqjpSs MPC: कल शुरू होगी मौद्रिक समीक्षा की बैठक, रेपो रेट्स में होगा इजाफा! जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert