Pakistab Flood: बाढ़ से लगभग बर्बाद हुआ पूर्वी पाकिस्तान, जीडीपी में आ सकती है इतनी फीसदी की गिरावट
<p style="text-align: justify;"><strong>Flood In Pakistan:</strong> पाकिस्तान (Pakistan) में विनाशकारी मानसूनी बारिश की वजह से आई भयंकर बाढ़ और यूक्रेन (Ukraine) में जारी युद्ध (War) और अन्य वजहों के कारण चालू वित्त वर्ष में उसकी आर्थिक वृद्धि पांच फीसदी से घटकर तीन फीसदी पर सिमट सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">शनिवार को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रीय बाढ़ प्रतिक्रिया और समन्वय केंद्र (NFRCC) के अध्यक्ष मेजर जनरल जफर इकबाल ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इस विभीषिका की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एक-तिहाई हिस्सा बाढ़ में डूब गया है जिससे करीब 30 अरब डॉलर रहने का नुकसान होने का अनुमान है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोली पाकिस्तान की एसोसिएटेड प्रेस एजेंसी?</strong><br />पाकिस्तानी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने इकबाल के हवाले से कहा कि पाकिस्तान को संकट की इस स्थिति में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के आंकड़े में दो प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका सता रही है. इसमें बाढ़ के अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से फंड मिलने में हुई देरी और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से उभरती आर्थिक स्थिति को जिम्मेदार बताया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की जीडीपी वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने की संभावना थी लेकिन बाढ़ एवं अन्य वजहों से इसके तीन प्रतिशत ही रहने के आसार दिख रहे हैं. इसके अलावा समाचारपत्र 'द डॉन' ने एक खबर में कहा कि 2010 में आए 'सुपर फ्लड' ने लगभग दो करोड़ लोगों को प्रभावित किया था, वहीं मौजूदा बाढ़ का असर देश भर में 3.3 करोड़ लोगों पर पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितने लोग बाढ़ से हुए हैं प्रभावित?</strong><br />करीब 60 लाख बाढ़-प्रभावित लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बताया कि बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1,396 हो गई है, जबकि घायलों की कुल संख्या 12,700 से अधिक है.</p> <p><strong><a title="'विदेशी टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले...' राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा हमला" href="https://ift.tt/gdCv7S8" target="">'विदेशी टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले...' राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा हमला</a></strong></p> <p><strong><a title="Britain New King: चार्ल्स-III ब्रिटेन के नए राजा घोषित किए गए, पत्नी को मिली क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की उपाधि" href="https://ift.tt/uW30yav" target="">Britain New King: चार्ल्स-III ब्रिटेन के नए राजा घोषित किए गए, पत्नी को मिली क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की उपाधि</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cYQFvuN
comment 0 Comments
more_vert